Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कोहली पर जमकर बरसे गौतम गंभीर , बोले - 8 सालों से टीम की कमान पर कोई खिताब नहीं तो जवाबदेह होना होगा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कोहली पर जमकर बरसे गौतम गंभीर , बोले - 8 सालों से टीम की कमान पर कोई खिताब नहीं तो जवाबदेह होना होगा

नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और आईपीएल (IPL ) में रॉयल चेलेंजर बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोलकाता नाइटराइडर्स के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने जमकर हल्ला बोला है । शुक्रवार को हैदराबाद के हाथों मिली हार के बाद आरसीबी आईपीएल 2020 से बाहर हो गई है । इस हार के बाद गंभीर ने कोहली को कहा कि पिछले 8 सालों से टीम की कमान कोहली संभाल रहे हैं , लेकिन एक भी खिताब नहीं दिला पाए हैं । गंभीर ने कहा कि 8 साल काफी लंबा समय होता है और अगर टीम इस अवधि में एक भी खिताब जीतने में विफल रहती है तो कप्तान को जवाबदेह होना चाहिए ।

बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को दो बार चैम्पियन बनाने वाले पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने क्रिकइन्फो से लाइव इंटरव्यू में कहा, 'यही मौका है, कोहली आगे आएं और इस परिणाम के लिए जिम्मेदारी लें । जब उनसे पूछा गया कि अगर वह फ्रेंचाइजी के प्रमुख होते तो क्या कप्तान बदलते , इसपर गंभीर ने कहा 100 फीसदी । क्योंकि समस्या जवाबदेही के बारे में है । टूर्नामेंट में 8 साल (बिना ट्रॉफी के), 8 साल बहुत लंबा समय है । मुझे कोई अन्य कप्तान बताएं ... कप्तान के बारे में भूल जाएं, मुझे कोई अन्य खिलाड़ी बताएं, जिसको 8 साल हो गए और खिताब न जीता हो और अब भी बना हुआ हो... यह जवाबदेही होनी चाहिए । एक कप्तान को जवाबदेही लेने की जरूरत है.'

इंटरव्यू में गंभीर ने कई मुद्दों पर खुलकर बात की । हालांकि उन्होंने कोहली को निशाने पर भी लिया । गंभीर ने कहा, 'यह केवल एक साल की बात नहीं है. ...और न केवल इस साल की. मैं विराट कोहली के खिलाफ नहीं हूं, पर कहीं न कहीं उन्हें स्वीकार करने की जरूरत है और वह कहें-  'हां, मैं जिम्मेदार हूं. मैं जवाबदेह हूं ।'


वह बोले , आप रविचंद्रन अश्विन का मामला ही देख लें ना । दो साल तक उनकी कप्तानी (किंग्स इलेवन पंजाब के लिए) में कोई अच्छे परिणाम नहीं मिलने पर फ्रेंचाइजी ने उन्हें हटा दिया । धोनी-रोहित शर्मा को ही देख लें । दोनों ने अपनी टीम को 3 और 4 बार खिताब दिलवाए हैं । इसके चलते ही उन्हें इतने लंबे समय तक कप्तान बनाया गया है । मुझे यकीन है कि अगर रोहित शर्मा ने 8 साल तक कुछ नहीं दिया होता, तो उन्हें भी हटा दिया जाता । अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग मापदंड नहीं होना चाहिए । 

वह बोले- 'समस्या और जवाबदेही शीर्ष से शुरू होती है... न प्रबंधन से और न ही सपोर्ट स्टाफ से, बल्कि लीडर से... आप नेतृत्वकर्ता हैं, आप कप्तान हैं । जब आपको श्रेय मिलता है, तो आपको आलोचना के लिए भी तैयार रहना चाहिए। 

Todays Beets: