अहमदाबाद । भारतीय क्रिकेट के चमकते सितारे हार्दिक और क्रुणाल पंड्या ने शनिवार को अपने पिता को खो दिया है । उनके पिता का शनिवार सुबह हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया है । इसकी जानकारी दोनों भाइयों को दे दी गई है । क्रुणाल पंड्या इन दिनों सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रहे हैं । वह वडोदरा के कप्तानी हैं , लेकिन पिता के निधन की खबर मिलने के बाद उन्हें बायो सिक्योर बबल से बाहर जाने की इजाजत दे दी है । वहीं हार्दिक पांड्या घर पहुंच गए हैं ।
बता दें कि आर्थिक स्थिति खराब होने के बावजूद अपने दोनों बेटों को कड़ी मेहनत से भारतीय टीम का हिस्सा बनाने वाले हार्दिक-क्रुणाल पांड्या के पिता का शनिवार सुबह हार्ट अटैक आया । उन्हें आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया , लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । इस घटना की जानकारी दोनों भाइयों को दे दी गई है ।
असल में आर्थिक स्थिति खराब रहने के बावजूद पैसे जुटाकर अपने दोनों पुत्रों को किरण मोरे क्रिकेट अकादमी में भेजा था। स्वयं हार्दिक भी अपने पिता के योगदान को अनेक बार स्वीकारते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चुके हैं।