Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

IND vs AUS तीसरा टेस्ट ड्रा , कंगारुओं के सामने 43 ओवर तक 'दीवार' बने अश्विन-हनुमा विहारी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
IND vs AUS तीसरा टेस्ट ड्रा , कंगारुओं के सामने 43 ओवर तक

नई दिल्ली । भारत और ऑस्ट्रेलियाई के बीच खेली जा रही गावस्कर - बॉर्डर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने उम्दा बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए मैच को ड्रा करवा लिया है । कंगारुओं की गेंदबाजी के सामने आखिरी 43 ओवर अश्विन-हनुमा विहारी 'दीवार' बनकर डटे रहे। अश्विन और हनुमा ने छठे विकेट के लिए गेंद खेलने का रिकॉर्ड बनाया है । हनुमा विहारी ने जहां 161 गेंद खेलकर मात्र 23 बन बनाए , वहीं अश्विन ने 128 गेंद खेलते हुए 39 रन बनाए । 

विदित हो कि पिछले दिनों विवादों में आए सिड़नी टेस्ट मैच के बाद और भारत के सलामी बल्लेबाजों के खराब खेल के बाद उनके पीछे के बल्लेबाजों की शानदार बल्लेबाजी के चलते भले ही यह मैच ड्रॉ हो गया हो लेकिन इसे भारत में जीत की तरह देखा जा रहा है ।

ऑस्ट्रेलिया के 407 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को रोहित शर्मा (52) ने बेहतरीन शुरुआत दी और इसके बाद ऋषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा ने भारत की जीत की उम्मीदें जगा दी । पुजारा और ऋषभ पंत ने मिलकर 148 रनों की पार्टनरशिप की थी, लेकिन ऋषभ पंत महज तीन रन से अपने तीसरे टेस्ट शतक से चूक गए, जबकि पुजारा 77 रन बनाकर हेजलवुड की गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके बाद अश्विन और हनुमा विहारी ने मिलकर मैच ड्रॉ करा दिया । ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में अब तक जोश हेजलवुड और नाथन लियोन ने 2-2 विकेट झटके. पैट कमिंस ने 1 विकेट लिया।ॉ

भारत ने शुभमन गिल (31), रोहित शर्मा (52), अजिंक्य रहाणे (4), ऋषभ पंत (97) और चेतेश्वर पुजारा (77) के विकेट गंवाए थे। लेकिन बाद में पंत की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और अश्विन - हनुमा की बल्लेबाजी ने मैच का रुख ही बदल दिया ।  इससे पहले ऋषभ पंत चोट की वजह से दर्द का सामना कर रहे थे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने 118 गेंदों में शानदार 97 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 3 छक्के शामिल थे । वो नाथन लॉयन का शिकार बने. पंत को 5वें नंबर पर प्रोमोट किया गया । उन्हें हनुमा विहारी पर तरजीह दी गई, जो अब तक इस सीरीज में नाकाम रहे हैं ।

टीम इंडिया के टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में 6000 रन पूरे कर लिए हैं। जब वो 47 रन के स्कोर पर पहुंचे तो उन्होंने ये मुकाम हासिल कर लिया. इस आंकड़े को छूने वाले वो टीम इंडिया (Team India) के 11वें खिलाड़ी बन गए हैं ।

भारत की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी ।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: डेविड वॉर्नर, मैथ्यू वेड, विल पुकोवस्की, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, कैमरन ग्रीन, टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), नाथन लॉयन, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड ।

Todays Beets: