Thursday, April 18, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

IND VS ENG 2nd TEST MATCH LIVE - हिसाब बराबर , दूसरे टेस्ट भारत ने मेहमान टीम को 317 रनों से धूल चटाई

अंग्वाल न्यूज डेस्क
IND VS ENG 2nd TEST MATCH LIVE - हिसाब बराबर , दूसरे टेस्ट भारत ने मेहमान टीम को 317 रनों से धूल चटाई

चेन्नई । भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने अपना हिसाब बराबर करते हुए मेहमान टीम को 317 रनों से हरा दिया । इंग्लैंड की दूसरी पारी 164 रनों पर ढेर हो गई । अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले अक्षर पटेल ने दूसरी पारी में 5 विकेट लिए , वहीं तीन अश्विन और दो विकेट कुलदीप यादव को मिले । इस मैच में अश्विन ने अपने हरफनमौला खेल का प्रदर्शन करते हुए मेहमान टीम को धूल चटाने में अहम भूमिका निभाई । बता दें कि चार टेस्ट मैच के दूसरे मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए हरा दिया । चलिए जानते हैं कि इस मैच के कुछ खास बातों को ....

अश्विन का घर में दमदार प्रदर्शन

अपने होम ग्राउंड पर खेलते हुए अश्विन ने एक बार फिर से दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने दूसरी पारी में न केवल शतक बनाया बल्कि पहली पारी में 5 विकेट लेने के बाद दूसरी पारी में भी 3 अहम विेट झटके । उन्होंने इस मैच में 8 विकेट लिए । 

डेब्यू मैच में अक्षर का दबदबा

टी 20 मैच में अपने दमदार प्रदर्शन के लिए सुर्खियों में रहने वाले अक्षर पटेल ने इस मैच से अपना डेस्ट डेब्यू किया । इस मैच में उन्होंने दमदार गेंदबाजी करते हुए मेहमान टीम को बैकफुट पर धकेल दिया । उन्होंने पहली पारी में जहां 2 विकेट लिए थे , लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने मेहमान खिलाड़ियों को उभरने नहीं दिया । उन्होंने 5 विकेट लेकर मैच को भारत की झोली में जल्दी डाल दिया । 


रोका इंग्लैंड का विजय रथ

इस सीरिज से पहले 6 टेस्ट जीतकर आ रही इंग्लैंड टीम को आखिरकार भारतीय खिलाड़ियों ने पहला टेस्ट हारने के बाद दूसरे में धूल चटा दी है । मेहमान टीम में सिर्फ जो रूट ही थोड़ी देर विकेट पर टिक सके । 89 सालों के क्रिकेट इतिहास में भारत ने पहली बार इंग्लैंड को इतनी बड़ी हार का झटका दिया है । 

भारत की पांचवी सबसे जीत दर्ज

इस जीत के साथ ही भारत के नाम रनों के हिसाब से पांचवी सबसे बड़ी जीत दर्ज हो गई है । भारत ने 2015 में दिल्ली के कोटला मैदान पर दक्षिण अफ्रीका को 337 रनों से हराया था । इसी क्रम में 2016 में इंदौर में न्यूजीलैंड को 321 रनों से हराय थ । तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया आती है , जिसे भारत ने मोहाली में 2008 में 320 रनों से हराया था । चौथे नंबर 2019 का आता है जिसमें भारत ने नॉर्थ साउंड में वेस्टइंडिज को 318 रनों से हराया था ।  

Todays Beets: