Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

IND vs NZ Semi Final LIVE - भारत विश्वकप से बाहर , न्यूजीलैंड ने मुकाबला 18 रनों से जीता

अंग्वाल न्यूज डेस्क
IND vs NZ Semi Final LIVE - भारत विश्वकप से बाहर , न्यूजीलैंड ने मुकाबला 18 रनों से जीता

नई दिल्ली । विश्वकप में भारत का सफर खत्म हो गया । बुधवार को पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम बिखर गई और टॉप -3 बल्लेबाज महज 1-1 रन बनाकर आउट हो गए । भारत के 4 बल्लेबाज महज 24 रन के स्कोर पर पैवेलियन लौट चुके थे , लेकिन बाद में पंत और पांड्या ने टीम को थोड़ा संभाला लेकिन कुछ खास नहीं कर सके । हालांकि आखिरी में जड़ेजा और धोनी ने भी शतकीय साझेदारी की, जिसमें जडेजा ने 74 और धोनी ने 50 रनों की पारी खेली । लेकिन मैच को अंतिम समय तक ले जाने की धोनी की रणनीति काम नहीं आई और भारत 18 रनों से मैच हार गई । भारत की ओर से विश्वकप के शतकवीर रोहित शर्मा समेत राहुल और कोहली जहां 1-1 रन बनाकर आउट हुए , वहीं दिनेश कार्तिक 6 रन बनाकर आउट हुए । वहीं टीम को शुरुआती झटकों से उभार रहे ऋषभ पंत भी सेंटनर की एक गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में कैच आउट हो गए । 

इससे पहले विश्वकप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले के रिजर्व डे में न्यूजीलैंड ने अपनी कल की पारी को जारी रखते हुए अपने तीन विकेट गिराए और अपने स्कोर को निर्धारित 50 ओवर में 239 रन तक पहुंचाया । वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा महज 1 रन बनाकर तो कप्तान विराट कोहली 1 रन बनाकर आउट हो गए हैं। हेनरी ने अपने पहले ही ओवर में टीम इंडिया को बड़ा झटका देते हुए रोहित शर्मा को 1 रन के निजी स्कोर पर चलता किया । गेंद रोहित के बल्ले को छूकर विकेटकीपर के हाथों में चली गई । वहीं बॉल्ट ने कोहली को एलबीडब्लू आउट किया । 


इसके बाद हेनरी ने अपने दूसरे ओवर में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को 1 रन के स्कोर पर विकेट के पीछे कैच आउट करवा दिया है । इसी क्रम में हेनरी की एक गेंद को दिनेश कार्तिक समझ नहीं पाए और निशम ने उनका शानदार कैेच पकड़ लिया । इसी क्रम में भारत की लड़खड़ाती पारी को संभालने वाले पंत ने भी 32 रनों पर एक खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा दिया । इसके बाद पांड्या ने भी 32 रनों पर बड़ा शॉट लगाते हुए अपना विकेट गंवाया । आखिरी ओवरों में जडेजा ने रनों की रफ्तार बढ़ाने के चक्कर मे अपना विकेट खो दिया । धोनी एक बार फिर मैच को अंतिम समय तक लेकर तो गए लेकिन दुर्भाग्यवश रन आउट हो गए । 

अब गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा , जिसमें जीतने वाले को अब 14 जुलाई को न्यूजीलैंड का सामना करना होगा।

 

Todays Beets: