Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

भारत - न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मुकाबले पर बारिश का साया , मैच धुला तो भारत पहुंचेगा फाइनल में...जानें कैसे

अंग्वाल न्यूज डेस्क
भारत - न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मुकाबले पर बारिश का साया , मैच धुला तो भारत पहुंचेगा फाइनल में...जानें कैसे

नई दिल्ली । विश्वकप क्रिकेट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला अब से थोड़ी देर बाद मैनचेस्टर में होना वाला है । दोनों टीमों ने अपनी तैयारियों के बलबूते अपनी जीत का दावा किया है , लेकिन उनके दावों के बीच मौसम आ गया है । मैनचेस्टर में खराब मौसम के चलते मैच के घुलने की भी आशंका है । भारतीय समयानुसार 3.30 बजे बारिश 51%  होने की आशंका जताई गई है । ऐसे में टॉस भले ही बिना बारिश के हो जाए, लेकिन इसके बाद बारिश की आशंका जताई जा रही है , जिसके चलते मैच की शुरुआत देरी से हो सकती है या मैच धुल भी सकता है । इतना ही नहीं मैच के लिए जो रिजर्व डे रखा गया है उसपर भी बारिश का साया मंडराया हुआ है । ऐसे में अगर रिजर्व डे के दिन भी मैच नहीं हो पाया तो अंकों के आधार पर भारत फाइनल में पहुंच जाएगा । 

यह हाल दूसरे सेमीफाइनल में भी देखने को मिल सकता है क्योंकि 11 जुलाई को बर्मिंघम में होने वाले ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड मुकाबले पर भी बारिश का साया है । इतना ही नहीं 12 जुलाई इस मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है , अगर रिजर्व डे में वहां भी मैच नहीं हुआ तो ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंचेगा । 

मौसम रिपोर्ट के मुताबिक , मैनचेस्टर में 9 - 10 जुलाई को होने वाले पहले सेमीफाइल मुकाबले में बारिश की आशंका है । जानकारी के अनुसार , दोनों दिन रुक रुक कर बारिश होने की भी आशंका है । इतना ही नहीं दोनों दिन बादल छाए रहने और बारिश के चलते इस मैच पर संशय के बादल भी मंडरा रहे हैं। 


बता दें कि टॉस होने के बाद अगर मैच शुरू होता है और नियमों के अनुसार पूरा नहीं हो पाता तो मैच रिजर्व डे के लिए जाएगा । हालांकि 10 जुलाई को भी बारिश की आशंका जताई जा रही है। इतना हीन नहीं नए नियमों के अनुसार , अगर कोई भी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर खेल लेती है और उसके बाद बारिश हो जाती है तो अगले दिन मैच 21वें ओवर से शुरू होगा । इसी क्रम में सेमीफाइनल या फाइनल का मैच टाई हुआ तो सुपरओवर होगा । इसमें जीतने वाले को मैच विजेता माना जाएगा । 

वहीं अगर रिजर्व डे में भी मैच पूरा नहीं हो पाता तो मैच का नतीजा अंकों के आधार पर निकाला जाएगा । मसलन जिस टीम के ज्यादा अंक होंगे , वह फाइनल में पहुंचेगा । इस आधार पर अगर दोनों दिन भारत - न्यूजीलैंड का मैच नहीं हो सका तो भारत ज्यादा अंको के आधार पर फाइनल में पहुंच जाएगी ।  

Todays Beets: