Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

IND VS AUS LIVE - शहीदों को टीम इंडिया की श्रद्धांजलि , आर्मी कैप पहनकर उतरेंगे मैदान में , मैच फीस नेशनल डिफेंस फंड में करेगी दान

अंग्वाल संवाददाता
IND VS AUS LIVE - शहीदों को टीम इंडिया की श्रद्धांजलि , आर्मी कैप पहनकर उतरेंगे मैदान में , मैच फीस नेशनल डिफेंस फंड में करेगी दान

रांची । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच शुक्रवार को रांची में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। इस मैच में एक खास बात यह है कि इस मैच में टीम इंडिया भारतीय सेना की कैप पहनकर मैदान में उतरेगी । पुलवामा आतंकी हमले में शहीदों और भारतीय आर्मी को सम्मान देने के लिए टीम इंडिया ने यह फैसला लिया है। मिस्टर कूल महेंद्र सिंह धोनी ने खुद टॉस से पहले यह कैप सभी खिलाड़ियों को दी, जिसमें कुछ खिलाड़ियों ने कैप पहनकर माही को सैल्यूट भी किया। धोनी आर्मी में ऑनरेरी लेफ्टिनेट कर्नल भी हैं। इस सब के बीच 2-0 से सीरीज में बढ़त बनाए टीम इंडिया इस मैच को जीतकर जहां जीत की हैट्रिक करेगी, वहीं टी-20 सीरीज में हार के बाद इस वन डे सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी।

 

नेशनल डिफेंस फंड को दान देंगे मैच फीस

बता दें कि पिछले दिनों पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान के साथ मैच खेलने को लेकर भारतीय क्रिकेटरों के आए बयानों के बाद यह ऐसा मौका है जब टीम इंडिया अपने जवानों के सम्मान में मैदान पर उतरेंगे । इस बीच टीम इंडिया ने फैसला लिया है कि वह बीसीसीआई की कैप न पहनकर इंडियन आर्मी की कैप बनेंगे।  टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि वह पुलवामा हमले में शहीदों और उनके परिजनों के सम्मान में आज भारतीय सेना की कैप पहनेंगे। इतना ही नहीं आज टीम इंडिया अपनी मैच फीस को नेशनल डिफेंस फंड में दान करेगी।


 

धोनी का संभवता घरेलू मैदान पर आखिरी मैच

बता दें कि इस साल 100 के औसत से बल्लेबाजी कर रहे महेंद्र सिंह धोनी के लिए उनके होमग्राउंड रांची में यह उनकी आखिरी पारी हो सकती है। रांची में अब तक धोनी ने दो अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, लेकिन दोनों ही मैचों में वह अपने घरेलू ग्राउंड पर कोई बड़ा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि वह इस मैच में अपने घरेलू दर्शकों को अपनी करिश्माई बल्लेबाजी दिखाएं।

टीम में कोई बदलाव नहीं

सीरीज पर कब्जा करने के लिए विराट कोहली ने इस मैच के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। कोहली ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और एक बार फिर से लक्ष्य का पीछा करने की रणनीति बनाई है।

 

 

Todays Beets: