Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE IND VS NZ -भारत ने न्यूजीलैंड में रचा नया इतिहास , 3-0 से सीरीज पर कब्जा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LIVE IND VS NZ -भारत ने न्यूजीलैंड में रचा नया इतिहास , 3-0 से सीरीज पर कब्जा

नई दिल्ली । भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर धूल चटाने के बाद अब न्यूजीलैंड में 5 मैचों की वनडे सीरीज को 3-0 से अपने कब्जे में कर लिया है। सोमवार को माउंट माउंगानुई में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में भारत ने मेजबान टीम को 7 विकेट से हरा दिया। भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 62, कोहली ने 60 , रायडू 40 रन नाबाद , कार्तिक 38 नाबाद और शिखर ने 28 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही भारत ने पिछले 10 सालों से न्यूजीलैंड मे सीरीज जीतने का जो टोटा था उसे खत्म कर दिया है। इसके साथ ही 5  मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 की बढ़त कर सीरीज पर कब्जा कर लिया है।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच माउंट माउंगानुई में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 243 रनों का स्कोर खड़ा किया। अपनी टीम के लिए रोस टेलर ने 93 रन, जबकि लेथम ने 51 रन की पारी खेली। मेजबान टीम के अन्य खिलाड़ी भारतीय गेंदबाजों को सही से पढ़ नहीं पाए और लगातार आउट होते चले गए। भारतीय गेंदबाजों ने एक बार फिर न्यूजीलैंड को पूरे ओवर नहीं खेलने दिए। इस बार मेजबान टीम 49वें ओवर में सिमट गई। भारत की ओर से मोहम्मद शामी ने 3 विकेट , भुवनेश्वर -चहल-हार्दिक को 2-2 विकेट मिले। अब भारत इस सीरीज को अपने कब्जे में करने के लिए महज थोड़ी दूर है। पिछले कुछ समय में भारतीय बल्लेबाज जैसा खेल रहे हैं, उसके लिए 244 रनों का लक्ष्य ज्यादा नहीं है। खबर लिखे जाने तक भारत ने 14 ओवर में एक विकेट खोकर 69 रन बना लिए हैं। शिखर 28 रन बनाकर आउट हो गए हैं, जबकि रोहित शर्मा 31 रन पर खेल रहे हैं। उनका साथ दे रहे हैं कप्तान विराट कोहली जिन्होंने 10 रन बनाए हैं।

माही की जगह कार्तिक


तीसरे वनडे मैंच में पिछले कुछ मैचों के हीरों रहे मिस्टर कूल धोनी की जगह विकेट कीपर की भूमिका दिनेश कार्तिक ने निभाई। उन्होंने विकेट के पीछे 3 कैच लपके। वहीं लंबी यात्रा करके न्यूजीलैंड पहुंचे हार्दिक पांड्या ने भी मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए जहां 2 विकेट लिए वहीं एक उम्दा कैच भी पकड़ा।

इस सीरीज में विराट करेंगे अब आराम

बता दें कि कप्तान विराट कोहली इस मैच के बाद आगामी दो वनडे और टी-20 सीरीज में आराम करेंगे। सीरीज में आगे की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे। 

Todays Beets: