Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

IPL छोड़ना चाहते थे यजुवेंद्र चहल , सामने आया उनका ऐसा फैसला लेने का कारण

अंग्वाल न्यूज डेस्क
IPL छोड़ना चाहते थे यजुवेंद्र चहल , सामने आया उनका ऐसा फैसला लेने का कारण

नई दिल्ली । देश में कोरोना के चलते इस बार आईपीएल बीच में ही सस्पेंड कर देना पड़ा । कुछ खिलाड़ियों और सपोर्टिंग स्टाफ के कोरोना से संक्रमित होने के चलते बीसीसीआई ने यह बड़ा फैसला लिया। लेकिन इस सबके बीच आरसीबी (RCB) के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का बयान आया है , जिसमें उन्होंने कहा कि वह IPL को इस बार बीच में ही छोड़ना चाहते थे , लेकिन मेरे फैसला लेने से पहले ही यह सस्पेंड हो गया । इस दौरान उन्होंने आईपीएल से अलग होने के अपने फैसले के कारण का भी खुलास किया । 

बता दें कि युजवेंद्र चहल ने अपने एक बयान में साफ किया है कि इस बार वह आईपीएल 2021 (IPL 2021) को बीच में ही छोड़ने वाले थे , यह संयोग ही रहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते इस बार उसे सस्पेंड कर दिया गया है । लेकिन अगर आईपीएल को रोका नहीं गया होता तो वो इस बार वह बीच में ही अपना नाम खिलाड़ियों की सूची से वापस ले लेते । 


बता दें कि आईपीएल के दौरान ही चहल का परिवार कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया था । उनके पिता की तबियत काफी खराब थी , जिन्हें हरियाणा के गुरुग्राम स्थित एक हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था ।  

चहल (Yuzvendra Chahal) ने बताया कि उन्हें आईपीएल (IPL) के दौरान उनके माता पिता की काफी चिंता होती थी, जिसके चलते लो अपना खेल पर फोकस तक नहीं कर पा रहे थे । उन्होंने एक मीडिया हाउस को दिए अपने बयान में कहा कि जब मुझे पता चा कि माता-पिता की तबीयत काफी खराब है तो मैंने आईपीएल से ब्रेक लेने का सोचा था । मेरे लिए खेल पर ध्यान देना काफी मुश्किल हो रहा था । वो घर पर अकेले थे । 3 मई को उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया और कुछ दिनों बाद आईपीएल सस्पेंड हो गया। 

Todays Beets: