Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

IPL पर कोरोना की चोट , अब CSK Vs RR के बीच कल होने वाला मैच भी टला , आज मुंबई-हैदराबाद से दिल्ली में भिड़ेगी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
IPL पर कोरोना की चोट , अब CSK Vs RR के बीच कल होने वाला मैच भी टला , आज मुंबई-हैदराबाद से दिल्ली में भिड़ेगी

नई दिल्ली । कोरोना का ''वार'' अब आईपीएल पर भी हो गया है । कोलकाता नाइट राइडर्स के दो खिलाड़ियों के कोरोना से संक्रमित होने के चलते सोमवार को केकेआर और आरसीबी के बीच मैच रद्द कर दिया गया था । इसके बाद अब  चेन्नई सुपर किंग्स और (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच बुधवार को होने वाला IPL का मैच भी टल गया है । ये मैच अब बाद में आयोजित किया जाएगा, क्योंकि CSK के गेंदबाजी कोच एल बालाजी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । इस सबके बाद अब CSK के खिलाड़ियों को कुछ समय क्वारंटीन में रहना पड़ेगा । वहीं आज शाम दिल्ली में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच की मेजबानी करेगा . 

बता दें कि कोरोना को लेकर बीसीसीआई ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होने का दावा किया था , जिसके चलते उन्होंने करीब 25 मैच बेहतर व्यवस्था में आयोजित भी करवाए , लेकिन अब कोरोना की मार यहां भी पड़ने लगी है । 

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘सीएसके और रॉयल्स के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में कल होने वाला मैच नियमों के तहत बाद में आयोजित किया जाएगा । बालाजी सभी खिलाड़ियों के सपर्क में आए थे और इसलिए उन सभी को कड़े क्वारंटीन में रहना पड़ रहा है । इन खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा । 


सीएसके के CEO काशी विश्वनाथन ने इस बारे में एक बयान दिया है कि बालाजी के आरटी पीसीआर टेस्ट में वह पॉजीटिव आए हैं और इसकी जानकारी BCCI को दे दी गई है । उन्होंने अपने बयान में कहा 0 हमने सूचित कर दिया है कि बालाजी का टेस्ट पॉजिटिव आया है और SOP के अनुसार हमारे खिलाड़ी क्वारंटीन पर चले गए हैं। 

विदित हो कि इससे पहले केकेआर के वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर के पॉजिटिव पाए जाने के बाद आरसीबी के साथ उनका सोमवार को होने वाला मैच टाल दिया गया था । हालांकि आज शाम दिल्ली में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच की मेजबानी करेगा .  

Todays Beets: