Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

T20 वर्ल्ड कप से पहले भारत के लिए बुरी खबर , बुमराह पूरे टूर्नामेंट के लिए हुए बाहर , जानें कारण

अंग्वाल न्यूज डेस्क
T20 वर्ल्ड कप से पहले भारत के लिए बुरी खबर , बुमराह पूरे टूर्नामेंट के लिए हुए बाहर , जानें कारण

नई दिल्ली । ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी -20 विश्वकप से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है । सूत्रों को हवाले से खबर है कि टीम इंडिया की गेंदबाजी लाइन की जान और स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। असल में बुमराह पीठ की चोट के कारण टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे , वो पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं । इसके साथ ही साउथ अफ्रीका के साथ खेली जा रही टी 20 सीरीज में भी वह अब नजर नहीं आएंगे । मिली जानकारी के अनुसार , उन्हें अपना पूरा इलाज कराने में 4 से 6 महीने का समय लग सकता है , जो उनके करियर के लिए भी एक बड़ी चुनौती साबित होगा । 

बीसीसीआई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार , बुमराह की पीठ में जो चोट लगी है , उसके बाद वह अब अगले कुछ महीनों तक मैदान से दूर ही रहेंगे । उन्हें पीठ दर्द की गंभीर परेशानी है । उन्हें दोबारा मैदान में आने में 6 महीने भी लग सकते हैं । रविंद्र जडेजा के बाद बुमराह दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं, जो टी20 विश्वकप में नहीं खेल पाएंगे. जडेजा घुटने के ऑपरेशन से उबर रहे हैं । 

विदित हो कि 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत और पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने होंगे । भारत और पाकिस्तान को टी-20 वर्ल्ड कप में एक ही ग्रुप में रखा गया है । पिछली बार UAE में हुए टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान ने पहली बार इस ग्लोबल टूर्नामेंट में भारत को मात दी थी और टीम इंडिया को सेमीफाइनल से पहले ही टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था ।  ऐसे में भारत इस बार बिना बुमराह के पाकिस्तान से बदला लेने उतरेगा ।  

इससे इतर , बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टी20 मैच खेले थे, लेकिन वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का पहला मैच खेलने के लिए तिरुवनंतपुरम नहीं गए । 

टी-20 वर्ल्डकप 2022 में भारत के मुकाबले


भारत बनाम पाकिस्तान - पहला मैच - 23 अक्टूबर (मेलबर्न)

भारत बनाम ग्रुप ए रनर-अप - दूसरा मैच - 27 अक्टूबर (सिडनी)

भारत बनाम साउथ अफ्रीका - तीसरा मैच - 30 अक्टूबर (पर्थ)

भारत बनाम बांग्लादेश- चौथा मैच - 2 नवंबर (एडिलेड)

भारत बनाम ग्रुप बी विनर- पांचवां मैच  - 6 नवंबर (मेलबर्न) 

Todays Beets: