Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कोरोना से बिगड़े 'खेल' के बीच किंग खान बोले - पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कोरोना से बिगड़े

मुंबई । कोराना वायरस ने देश-दुनिया को एक महामारी से जूझने के लिए मजबूर कर दिया है । पूरी दुनिया में कई बड़े आयोजन इस वायरस के चलते रद्द करने पड़ गए हैं । दुनिया के साथ ही भारत में खेल के कई बड़े आयोजन को या तो रद्द कर दिया गया है या उन्हें आने वाले समय तक के लिए टाल दिया गया है । कुछ ऐसी ही स्थिति दुनिया के बड़े खेल आयोजनों में से एक IPL की है , जिसे फिलहाल अपनी निर्धारित तिथि से 18 दिन आगे बढ़ा दिया गया है । इस सब पर बॉलीवुड के किंग खान और आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिकों में से एक शाहरुख खान का कहना है कि कोरोना वायरस का असर कम होगा और आईपीएल सभी आवश्यक स्वास्थ्य सावधानियों के साथ आगे बढ़ेगा। 

बता दें कि आईपीएल को 15 अप्रैल तक निलंबित किए जाने के एक दिन बाद मुंबई में आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक से पहले सभी फ्रेंचाइजी मालिक आपस में मिले और इस मसले पर बातचीत की । इस सब के बाच शाहरुख खान ने ट्वीट करते हुए लिखा - मैदान से बाहर सभी फ्रेंचाइजी मालिकों से मिलना अद्भुत रहा ।  दर्शकों, खिलाड़ियों और शहरों की सुरक्षा सबसे पहले है ।  स्वास्थ्य एजेंसियों और सरकार के सभी निर्देशों का पालन किया जाना चाहिए । 


शाहरुख ने लिखा - उम्मीद है कि वायरस का प्रसार कम हो जाएगा और आईपीएल शो चल पड़ेगा ।  सरकार के परामर्श से बीसीसीआई और टीमों के मालिक इस पर करीबी निगाह रखे हुए हैं । 

बता दें कि चीन से पूरी दुनिया में फैले इस वायरस की चपेट में दुनिया के लाखों लोग आ चुके हैं , आधिकारिक रूप से पूरी दुनिया में इससे 5000 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है । भारत में इससे ग्रसित लोगों की संख्या धीरे धीरे बढ़ रही है । भारत में जहां इससे ग्रसित दो मरीजों की मौत हो गई है , वहीं 86 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है । वहीं इलाज के दौरान 10 लोगों के ठीक होने की खबर है ।  

Todays Beets: