Thursday, April 18, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

क्रिकेटर मिताली राज का सन्यास , अब नहीं खेलेंगी T-20 फॉर्मेट में , यह है कारण

अंग्वाल न्यूज डेस्क

क्रिकेटर मिताली राज का सन्यास , अब नहीं खेलेंगी T-20 फॉर्मेट में , यह है कारण

नई दिल्ली । महिला क्रिकेट के इतिहास में कई पन्ने अपनी सफलताओं की गाथा से भर चुकीं महिला क्रिकेटर मिताली राज ने मंगलवार को T-20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा कर दी है । असल में उन्होंने यह फैसला वर्ष 2021 में 50 ओवरों का वर्ल्ड कप खेलने के मद्देनजर लिया है । 36 वर्षीय मिताली आखिरी बार मार्च 2019 में गुवाहाटी में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 में उतरी थीं । मिताली राज ने कहा, 2006 से टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व करने के बाद मैं 2021 वनडे विश्व कप के लिए खुद को तैयार करने के लिए टी-20 इंटरनेशल से संन्यास लेना चाहती हूं। अपने देश के लिए विश्व कप जीतना मेरा सपना है और मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहती हूं।

विदित हो कि मिताली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली आगामी टी-20 सीरीज के लिए खुद को उपलब्ध बताया है । दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध पांच मैचों की सीरीज 24 सितंबर से शुरू होगी, जबकि टी-20 विश्व कप अगले साल फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा । 

इस सब के बीच मिताली ने टी -20 क्रिकेट से अपने सन्यास की घोषणा कर दी है । मिताली ने कहा, 'मैं बीसीसीआई को उनके निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद देती हूं और भारतीय टी-20 टीम को शुभकामनाएं देती हूं, क्योंकि टीम दक्षिण अफ्रीका की महिलाओं के खिलाफ घरेलू सीरीज की तैयारी कर रही है । 


मिताली राज ने 32 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों में भारत की कप्तानी की, जिसमें 2012 (श्रीलंका), 2014 (बांग्लादेश) और 2016 (भारत) के महिला टी-20 विश्व कप शामिल रहे ।  

मिताली ने 203 वनडे इंटरनेशनल में 51.29 की औसत से 6720 रन बनाए हैं. उन्होंने वनडे इंटरनेशनल में 7 शतक जड़े. मिताली ने 10 टेस्ट मैचों में 51.00 की औसत से 663 रन बनाए । टेस्ट में उनके नाम एक शतक (दोहरा शतक 214 रन) दर्ज है।  

Todays Beets: