Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

IND vs WI live - अपने टेस्ट डेब्यू मैच में पृथ्वी शॉ का दमदार शतक, भारत का स्कोर 364/4

अंग्वाल न्यूज डेस्क
IND vs WI live - अपने टेस्ट डेब्यू मैच में पृथ्वी शॉ का दमदार शतक, भारत का स्कोर 364/4

राजकोट । भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच गुरुवार को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टी ब्रैक तक 4 विकेट खोकर 364 रन बना लिए हैं। भारत की ओर से अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले पृथ्वी शॉ ने धमाकेदार पारी खेलते हुए अपने पहले ही मैच में 134 रन ठोक दिए। वहीं चेतेश्वर पुजारा ने भी शानदार पारी खेलते हुए 86 रन बनाए। इस समय क्रीज पर विराट कोहली और रहाणें खेल रहे हैं। इससे पहले भारत ने टॉस जीतत हुए पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही और महज 3 रन के कुल स्कोर पर लोकेश राहुल पवेलियन लौट गए। उन्हें शेनॉन गैब्रिएल ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। राहुल शून्य पर आउट हुए।इसके बाद पुजारा और शॉ ने 200 रनोें की शतकीय पारी खेली। कप्तान कोहली 72 रनों की शानदार पारी खेलते हुए अभी क्रीज पर टिके हुए हैं। वहीं रहाणें ने भी  41 रनों की उम्दा पारी खेली। पहले दिन का खेल खत्म होने तक क्रीज पर कोहली के साथ रिषभ पंत 17 रनों के स्कोर पर खेल रहे थे।

 

भारत को मिला सबसे छोटा सलामी बल्लेबाज

18 साल के पृथ्वी शॉ का यह डेब्यू मैच है। शॉ भारत की तरफ से टेस्ट कैप पहनने वाले 293वें खिलाडी हैं। 18 साल के पृथ्वी शॉ ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में 99 गेंदों पर शानदार शतक जड़ दिया है। वह डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले भारत के सबसे युवा बल्लेबाज हैं। पृथ्वी ने 56 गेंदों में अपना पहला टेस्ट अर्धशतक लगाया है, वहीं  इससे पहले यह रिकॉर्ड अब्बास अली बेग के नाम था, जिन्होंने 1959 में 20 साल 131 दिनों की उम्र में इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में अर्धशतक बनाया था।

 

पृथ्वी शॉ का डेब्यू


बता दें कि भारत ने इसी साल अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीता था, जिसकी कप्तानी शॉ ने की थी। पिछले साल इसी मैदान पर रणजी ट्रॉफी में पदार्पण किया था और शतक बनाया था। 

भारत ने टॉस जीता पहले बल्लेबाजी चुनी

कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतने के साथ ही पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। इस मैच में टीम इंडिया नए ओपनिंग कॉम्बिनेशन के साथ उतरी थी। लोकेश राहुल के साथ पृथ्वी शॉ भारतीय पारी की शुरुआत की। टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में अश्विन, जडेजा और कुलदीप के रूप में तीन स्पिनर शामिल हैं।

नियमित कप्तान होल्डर टीम से बाहर

वेस्टइंडीज के नियमित कप्तान जेसन होल्डर टखने में चोट के कारण इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह क्रेग ब्रेथवेट टीम की कप्तानी कर रहे हैं। वेस्टइंडीज के लिए सुनील अंबरीश और शेरमन लुइस टेस्ट पदार्पण कर रहे है।

ये हैं दोनों टीमें  -

भारत : विराट कोहली (कप्तान), अंजिक्य रहाणे (उपकप्तान), केएल राहुल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव.

वेस्टइंडीज: क्रैग ब्रेथवेट (कप्तान), कीरोन पॉवेल, शाई होप, शिमरोन हेटमेयर, रोस्टन चेस, सुनील अंबरीश, शेन डॉवरिच (विकेटकीपर), कीमो पॉल, देवेंद्र बिशू, शेरमन लुइस, शेनॉन गैब्रिएल.

Todays Beets: