Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पूर्व आॅस्ट्रेलियाई धाकड़ बल्लेबाज हुआ हादसे का शिकार, सिर और गले में आई गहरी चोट

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पूर्व आॅस्ट्रेलियाई धाकड़ बल्लेबाज हुआ हादसे का शिकार, सिर और गले में आई गहरी चोट

नई दिल्ली। आॅस्ट्रेलिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज मैथ्यू हेडन एक दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। खबरों के अनुसार हेडन अपने बेटे के साथ सर्फिंग करते हुए हादसे का शिकार हुए। इस हादसे में उनके सिर और गले पर चोट आई है। बताया जा रहा है कि सिर के नीचे उनके गले हड्डी में फ्रैक्चर है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर करते हुए खुद इस घटना की जानकारी दी है। तस्वीर में हेडन के सिर में चोट के निशान दिख रहे हैं और एक तस्वीर में सिर से खून निकलते हुए भी दिख रहा है।

गौरतलब है कि मैथ्यू हेडन को पिछले साल ही हाॅल आॅफ फेम में शामिल किया गया है। हेडन अपने बेटे जोश के साथ सर्फिंग कर रहे थे उसी वक्त यह हादसा हुआ है। हेडन ने अपने चाहने वालों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि ‘‘मैं इससे डरा नहीं हूं, जल्द ही फिर से लौटुंगा’’। 


ये भी पढ़ें - यूथ ओलंपिक में हिस्सा लेने पहुंचे खिलाड़ियों को नहीं मिल रहा खाना, 8 खिलाड़ियों के लिए 1 टाॅयलेट

यहां बता दें कि हेडन इससे पहले भी 1999 में हादसे का शिकार हो चुके हैं जब वे अपने दोस्त एंड्रयू साइमंड्स के साथ फिशिंग के लिए गए थे और उनकी नाव डूब गई थी। दोस्तों के साथ उन्होंने तैरकर अपनी जान बचाई थी। बता दें कि मैथ्यू हेडन ने आॅस्ट्रेलिया के लिए 103 टेस्ट और 161 वनडे और 9 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में हिस्सा लिया है। 

Todays Beets: