Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

टीम इंडिया में ''कलह'' बढ़ी , कोहली ने वन-डे सीरीज से नाम वापस लिया , रोहित चोट के चलते बाहर

अंग्वाल न्यूज डेस्क
टीम इंडिया में

नई दिल्ली । टीम इंडिया भले ही इस समय अपने सबसे अच्छे दौर से गुजर रही हो , लेकिन इस सबके साथ ही एक बार फिर से टीम इंडिया में कलह भी सामने आई है । विराट कोहली को कप्तानी से हटाए जाने के मुद्दे पर मची रार अब बड़ी दरार के रूप में सामने आ रही है । असल में , आगामी साउथ अफ्रीका दौरे से पहले रोहित शर्मा के चोटिल होने के चलते वह दौरे से बाहर हो गए हैं , इस सबके बीच विराट कोहली ने भी अपना नाम इस वनडे सीरीज से वापस ले लिया है । कोहली ने इसके पीछे तर्क दिया है कि 11 जनवरी को उनकी बेटी का पहला जन्मदिन है और इस मौके पर वह अपने परिवार के साथ रहना चाहते हैं । लेकिन कहा जा रहा है कि कोहली ने यह मात्र एक बहाना बनाया है , जबकि उनका टीम के कुछ खिलाड़ियों के साथ रिश्ता कड़वा हो गया है । 

असल में पिछले दिनों भी यह खबर खुलकर सामने आ गई है कि विराट कोहली को जबरन वनडे और टी20 की कप्तानी से हटाए जाने के बाद कोहली नाराज हैं । वह 2023 में होने वाले विश्वकप तक कप्तानी करना चाहते थे , लेकिन चयनकर्ता और बोर्ड इससे समहत नहीं था । उन्होंने कोहली को इस्तीफा देने के लिए 48 घंटे का समय दिया था , लेकिन कोहली की ओर से कोई जवाब नहीं देने पर बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को टीम का नया कप्तान घोषित कर दिया । इसके बाद से कोहली नाराज बताए जा रहे हैं । 

इस बीच कोहली को लेकर तरह तरह की खबरें बाहर आ रही हैं । जिसमें से एक है कि कोहली की अपने कुछ साथी खिलाड़ियों के साथ भी अनबन हुई है । इस सबके बीच टीम इंडिया के साउथ अफ्रीका दौरे को लेकर नई टीम का ऐलान कर दिया गया , जिसकी कप्तनी रोहित शर्मा को करनी थी , लेकिन रोहित शर्मा के चोटिल होने के चलते वह दौरे से बाहर हो गए हैं । इसके बाद अब विराट कोहली ने भी अपना नाम इस दौरे से वापस ले लिया है । 


कोहली अपनी बेटी का 11 जनवरी को जन्मदिन परिवार के साथ मनाना चाहते हैं । हालांकि 11जनवरी को ही भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट खेला जाएगा , जो कोहली का 100 टेस्ट मैच होगा। इसके बाद वह अपने परिवार के साथ समय बीतना चाहते हैं । 

खुद सौरभ गांगुली ने इस बारे में बयान देते हुए कहा है कि कोहली को टी 20 की कप्तानी छोड़ने से मना किया गया था , लेकिन कोहली नहीं माने । ऐसे में टी 20 और वनडे के लिए अलग अलग कप्तान नहीं रखे जा सकते थे । इसलिए कोहली को वनडे के कप्तान पद से हटाते हुए रोहित शर्मा को दोनों जिम्मेदारी सौंपी गई हैं ।  

बहरहाल , रोहित शर्मा को तीन हफ्ते खेल से दूर रहने को कहा गया है । उनकी जगह गुजरात के बल्लेबाज प्रियंक पंचाल को टीम में जगह दी गई है । भले ही टीम में कलह की खबरें खुलकर सामने नहीं आ रही हों , लेकिन सूत्रों के हवाले से खबर यही है कि टीम में इस समय सब कुछ ठीक नहीं है । टीम एक बार फिर से दो खेमों में बंटने का डर बोर्ड को भी सता रहा है ।  

Todays Beets: