Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पाकिस्तान के दो पूर्व क्रिकेटरों में शुरू हुआ वाकयुद्ध , धर्म - मैच फिक्सिंग के साथ देश के प्रति समर्पण को लेकर कसे तंज

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पाकिस्तान के दो पूर्व क्रिकेटरों में शुरू हुआ वाकयुद्ध , धर्म - मैच फिक्सिंग के साथ देश के प्रति समर्पण को लेकर कसे तंज

नई दिल्ली । इन दिनों पूरी दुनिया कोरोना से जूझ रही है , जबकि पाकिस्तान के दो पूर्व क्रिकेटर आपस में एक दूसरे से भिड़े हुए हैं । ट्विटर पर दोनों के बीच वाकयुद्ध जारी है , जिसमें दोनों एक दूसरे पर कई तरह से आरोप लगा रहे हैं । दोनों के बीच यह वाकयुद्ध इस स्तर पर जा पहुंचा है कि दोनों की ये 'लड़ाई' धर्म, मैच फिक्सिंग और देश के प्रति समर्पण को लेकर आरोपों तक जा पहुंची है । ये दोनों क्रिकेटर कोई और नहीं बल्कि दानिश कनेरिया और फैसल इकबाल हैं । इस समय इन दोनों के ट्विटर पर जारी वाकयुद्ध को लेकर पाकिस्तानी लोगों के साथ पूरी दुनिया के लोग हंसी उड़ा रहे हैं।

असल में पूरा मामला एक वीडियो से सामने आया , जिसमें पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज दानिश कनेरिया की गेंद पर वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा लगातार छक्के लगाते दिख रहे हैं । असल में इस मैच में कनेरिया ने लारा को आक्रमक खेलने के लिए उकसाया था, जिसके बाद लारा ने इस फिरकी गेंदबाज की जमकर धुनाई की थी । 

इस वीडियो पर पाक के पूर्व बल्लेबाज फैसल इकबाल ने लिखा, ‘मैं खुद इस मैच में 12वां खिलाड़ी था । दानिश कनेरिया के व्यंग्य के जवाब में किंग लारा के छक्के देखने को मिले , . बाद में लेग स्पिनर यानी कनेरिया खुद डरे-सहमे नजर आए। अब फैसल के इस कटाक्ष से कनेरिया चिढ़ गए और उन्होंने भी फैसल पर तंज कसने शुरू कर दिए । उन्होंने जवाबी ट्वीट किया, ‘ब्रायन लारा अच्छे क्रिकेटर थे, लेकिन मैंने उन्हें पांच बार आउट भी किया था । फैसल इकबाल अपने करियर के आंकड़ों पर नजर डालें । साथ ही बताएं कि मैंने पाकिस्तान को कितने मैच जितवाए हैं । 


अपने ट्वीट पर तीखा जवाब मिलने के बाद फैसल एक बार ट्वीटर पर आए और फिर से तंज कसा । उन्होंने लिखा - मेरे करियर के आंकड़े एक झूठे और फिक्सर से बेहतर हैं । किसने सालों तक धन की खातिर अपनी आत्मा बेची और जो सहानुभूति हासिल करने के लिए 24/7 धर्म के कार्ड का इस्तेमाल कर रहा है । देश का झंडा सीने से लगाकर मैंने प्रदर्शन किया...और मेरे सभी आंकड़ों पर गर्व है... इसमें कोई दाग तो नहीं है ।

अब वाकयुद्ध चरम पर पहुंच गया और कनेरिया ने फैसल की बातों का पलटवार किया । उन्होंने कहा - मैंने पैसों के लिए कभी अपने देश को नहीं बेचा और मुझे पाकिस्तानी होने पर गर्व है. ...पर बहुत से खिलाड़ियों ने अपने मुल्क को बेचा और उनका आज भी स्वागत किया जाता है । क्या आप इनके बारे में बात करना पसंद करेंगे।

अब दोनों के बीच जारी इस वाकयुद्ध पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं । दोनों के प्रशंसक अब अपने चहेते खिलाड़ी की तरफ से दूसरे खिलाड़ी पर तंज कसते दिख रहे हैं।

Todays Beets: