Thursday, April 18, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले टेस्ट के लिए टीम का हुआ ऐलान, पृथ्वी शाॅ का होगा डेब्यू

अंग्वाल न्यूज डेस्क
वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले टेस्ट के लिए टीम का हुआ ऐलान, पृथ्वी शाॅ का होगा डेब्यू

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच गुरुवार से राजकोट में शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम में अंडर 19 टीम के कप्तान रहे पृथ्वी शाॅ को भी जगह मिली है। बता दें कि पृथ्वी शाॅ को इंग्लैंड दौरे पर भी बुलाया गया था लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला था। अब उन्हें वेस्टइंडीज के साथ होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए पृथ्वी शाॅ को टीम में शामिल किया है। शाॅ टीम में शामिल होने वाले 293वें खिलाड़ी बन गए हैं। 

गौरतलब है कि बीसीसीआई ने 12 सदस्यीय टीम को ऐलान कर दिया है। अब अंतिम 11 में खेलने का मौका किसे मिलेगा यह फैसला कल विकेट की स्थिति को देखने के बाद ही लिया जाएगा। टेस्ट के दिन टीम इंडिया को सिर्फ तीसरे स्पिनर या तेज गेंदबाज में से किसी एक को शामिल करने पर अंतिम फैसला लेना होगा। 

ये भी पढ़ें - वेस्टइंडीज दौरे के लिए नहीं चुने गए यह धांसू क्रिकेटर बोले- मैं हूं टीम इंडिया का सबसे फिट खिलाड़ी

यहां बता दें कि भारत के सामने स्थिति ऐसी है कि कुलदीप यादव के रूप में टीम में तीसरा स्पिनर जोड़ा जाए या फिर तेज गेंदबाज को शामिल किया जाए। अगर विराट ने तेज गेंदबाज को मौका देने की ठानी तो शार्दुल ठाकुर डेब्यू कर सकते हैं हालांकि शार्दुल ठाकुर के खेलने की स्थिति पर अभी संदेह बना हुआ है। 


गौर करने वाली बात है कि पृथ्वी शाॅ ने पिछले कुछ समय से अपने शानदार प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा है। ऐसे में उन्हें टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला है। बता दें कि शॉ ने अपने नेतृत्व में भारत को अंडर-19 विश्व कप चैंपियन बनाया। इसके बाद पिछले साल उन्होंने रणजी ट्रॉफी करियर की शुरुआत सेमीफाइनल मैच की चौथी पारी में शतक जमाकर की। शॉ ने अब तक सिर्फ 14 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और इसमें शानदार प्रदर्शन किया है। 

पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने इन 12 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की- विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, पृथ्वी शॉ (डेब्यू), चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर।

 

Todays Beets: