Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

शास्त्री बोले - बतौर कोच जो हासिल करना चाहता था , उसमें कामयाब रहा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
शास्त्री बोले - बतौर कोच जो हासिल करना चाहता था , उसमें कामयाब रहा

नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के कोच और पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री का टी -20 विश्वकप के बाद कॉंट्रेक्ट खत्म होने जा रहा है । उन्होंने इसके साफ संकेत दे दिए हैं कि विश्वकप के बाद वह इस पद को छोड़ देंगे । इस दौरान उन्होंने खुशी जताई कि बतौर कोच , उन्होंने अपने लिए जो लक्ष्य निर्धारित किया था वह उसे हासिल करने में सफल हुए हैं । उन्होंने कहा पिछले 5 साल में भारतीय क्रिकेट टीम का दबदबा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पूरी तरह नजर आया है । हम नंबर वन टेस्ट टीम रहे । ऐसा कोई देश नहीं रहा , जहां जाकर हमने मेजबान टीम को न हराया हो । 

बता दें कि इंग्लैंड के अखबार टेलीग्राफ को दिए इंटरव्यू में रवि शास्त्री ने कहा कि अब वह भारतीय कोच की भूमिका में ज्यादा समय तक नहीं रहेंगे । टी 20 विश्वकप के बाद वह इस पद को छोड़ देंगे। शास्त्री ने कहा, ''टीम इंडिया के लिए पिछले पांच साल में मैं जो कुछ हासिल करना चाहता था वो मैंने हासिल किया. हम नंबर वन टेस्ट टीम हैं. ऐसा कोई देश नहीं है जहां हमें जीत ना मिली हो।''


उन्होंने कहा - हालांकि भारतीय क्रिकेट टीम का कोच बनना कुछ ऐसा ही है , जैसे कि आप किसी बंदूक के आगे बैठे हैं और वो कभी भी आप पर चल सकती है ।  आप सीरीज जीतते रहे. फिर एक दिन आप 36 रन पर ऑलआउट हो गए तो आगे आपके पास जीतने के अलावा कोई और ऑप्शन ही नहीं बचता है । 

विदित हो कि शास्त्री 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया के मुख्य कोच बने थे । ऐसी खबर है कि बीसीसीआई ने रवि शास्त्री को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए कोच बने रहने की पेशकश की थी , लेकिन शास्त्री ने इससे मना कर दिया है । ऐसे में अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि टीम इंडिया का कोच बनने की रेस में अनिल कुंबले बाजी मार सकते हैं । वहीं वीवीएस लक्ष्मण को भी इस कतार में देखा जा रहा है । 

Todays Beets: