Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

रवि शास्त्री करेंगे टीम इंडिया के कोच पद को ''बाय बाय'' , ये हो सकते हैं नए कोच

अंग्वाल न्यूज डेस्क
रवि शास्त्री करेंगे टीम इंडिया के कोच पद को

नई दिल्ली । पिछले दिनों श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया के जो खिलाड़ी खेले उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया । उनके प्रदर्शन का श्रेय टीम के कोच राहुल द्रविड़ को दिया गया । इसके साथ ही आवाजें उठने लगीं कि अब टीम इंडिया के कोच पद से शास्त्री को हटाकर राहुल द्रविड़ को कोच पद दिया जाए । इन खबरों के बीच अब सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि रवि शास्त्री ने बीसीसीआई के कुछ पदाधिकारियों से टी-20 विश्व कप के बाद अपने पद से इस्तीफा देने की बात कही है । हालांकि रवि शास्त्री का कॉन्ट्रैक्ट भी इस साल नवंबर में खत्म हो रहा है । इतना ही नहीं BCCI भी टीम इंडिया के लिए एक नया कोचिंग स्टाफ चाहता है । 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार , नवंबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद रवि शास्त्री भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच का पद छोड़ देंगे । रवि शास्त्री के अलावा गेंदबाजी कोच भरत अरुण, फील्डिंग कोच आर श्रीधर और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर के रास्ते भारतीय टीम से अलग हो सकते हैं । कुछ मीडिया रिपोर्ट के हवाले से खबर सामने आई है कि रवि शास्त्री ने BCCI के कुछ सदस्यों को सूचित किया है कि वह इस साल टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया से अलग होने की योजना बना रहे हैं। 


भारतीय क्रिकेट बोर्ड अब बदलाव चाहता है. बोर्ड का मानना है कि टीम को अगले लेवल पर ले जाने और वर्ल्ड क्रिकेट में अजेय बनने के लिए बदलाव की जरूरत है. प्रोटोकॉल के मुताबिक टी20 वर्ल्ड कप के बाद बीसीसीआई नए हेड कोच के लिए आवेदन मंगाएगी. बोर्ड के कुछ अधिकारियों ने राहुल द्रविड़ के नया कोच बनाए जाने के संकेत दिए हैं.

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड भी अब कोचिंग स्टाफ में बदलाव चाहता है । बोर्ड का मानना है कि टीम को अगले लेवल पर ले जाने और वर्ल्ड क्रिकेट में अजेय बनने के लिए बदलाव की जरूरत है ।प्रोटोकॉल के मुताबिक टी20 वर्ल्ड कप के बाद बीसीसीआई नए हेड कोच के लिए आवेदन मंगाएगी। बोर्ड के कुछ अधिकारियों ने राहुल द्रविड़ के नया कोच बनाए जाने के संकेत दिए हैं ।  बता दें कि रवि शास्त्री के हेड कोच रहते टीम इंडिया कभी भी कोई आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पाई है । भारत 2015 वर्ल्ड कप, 2016 टी-20 वर्ल्ड कप, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी, 2019 वर्ल्ड कप और 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब नहीं जीत पाया है, जिसके बाद रवि शास्त्री (Ravi Shastri) के इस्तीफे की मांग तेज हो गई है ।  शास्त्री (Ravi Shastri) का कार्यकाल टी-20 विश्व कप-2021 तक है । टीम इंडिया के पूर्व हैड कोच अनिल कुंबले (Anil Kumble) का कार्यकाल विवादास्पद परिस्थितियों में बीच में समाप्त होने के बाद रवि शास्त्री (Ravi Shastri) को 2017 में मुख्य कोच नियुक्त किया गया था । रवि शास्त्री अगस्त 2014 से जून 2016 तक भारतीय टीम का निदेशक भी रहे थे।

Todays Beets: