Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

रवींद्र जडेजा ने चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़ी सभी पोस्ट हटाईं , प्रशंसक बोले - दोनों के बीच कुछ तो गड़बड़ है

अंग्वाल न्यूज डेस्क
रवींद्र जडेजा ने चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़ी सभी पोस्ट हटाईं , प्रशंसक बोले - दोनों के बीच कुछ तो गड़बड़ है

नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और उनकी आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच सबकुछ ठीक नहीं है । जडेजा और CSK जहां पहले ही एक दूसरे के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को अनफॉलो कर चुके हैं , वहीं अब जडेजा ने अपने इंस्टाग्राम से बीते 3 साल में किए चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े सभी पोस्ट हटा लिए हैं । उनके इस कदम से यह बात को साफ हो गई है कि दोनों के बीच पिछले दिनों शुरू हुआ आंतरिक मनमुटाव अपने चरम पर पहुंच गया है । इस सबको देखते हुए जडेजा के प्रशंसकों ने भी कहना शुरू कर दिया है कि सब कुछ ठीक तो नहीं है ।  

CSK का कप्तान बनने के साथ शुरू हुई तकरार

असल में जडेजा ने वर्ष 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलना शुरू किया । बीते 10 सालों में उन्होंने काफी बेहतर प्रदर्शन किया । इस बार महेंद्र सिंह धोनी के CSK की कप्तानी छोड़ने के बाद आईपीएल ने एक बड़ा फैसला लेते हुए 33 वर्षीय जडेजा को 4 बार की चैम्पियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान बना दिया । हालांकि इस जिम्मेदारी में जडेजा फिट नहीं बैठे और इस बार उनकी कप्तानी में टीम को बहुत बुरी हार का सामना करना पड़ा । उनकी कप्तानी में सीएसके ने 8 में से 2 मैच ही जीते । इसके बाद उन्हें कप्तानी से हटाकर फिर से धोनी ने शेष मैचों में कप्तानी की जिम्मेदारी को संभाला । 


धोनी से भी खफा हैं जडेजा!

इस पूरे घटनाक्रम के बाद अब खबर इस तरह की है कि जडेजा और धोनी के बीच भी सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है । असल में धोनी ने ही जडेजा को सीएसके का कप्तान बनवाया था । अब मौजूदा घटनाक्रम के बाद उनके प्रशंसकों को लग रहा है कि जडेजा और सीएसके टीम मैनेजमेंट के साथ ही धोनी के साथ भी उनके रिश्तों में खटास आ गई है । असल में हर साल महेंद्र सिंह धोनी को जन्मदिन की बधाई देने वाले जडेजा ने इस बार अपने बरसों पुराने दोस्त माही को जन्मदिन की शुभकामनाएं नहीं दी । 

कप्तानी के दबाव में प्रदर्शन प्रभावित

आपको बता दें कि कप्तानी के दबाव के कारण जडेजा का खुद का खेल भी खराब हो गया । उन्होंने आईपीएल के 10 मैच में 19 की औसत से 116 रन ही बनाए । वहीं गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 5 ही विकेट लिए । इसके बाद उन्होंने बीच सीजन में ही टीम की कप्तानी छोड़ दी और धोनी दोबारा कप्तान बने ।  इसके बाद वह चोट का हवाला देते हुए टीम से बाहर हो गए । इसके बाद से ही ऐसी खबरें सामने आने लगी कि जडेजा और सीएसके मैनेजमेंट के बीच सब ठीक नहीं चल रहा है और यह ऑलराउंडर टीम छोड़ने की तैयारी कर रहा है । 

सीएसके की पोस्ट को डिलीट कर दिया था

बता दें कि सीएसके ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से जडेजा को वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टीम का उप-कप्तान बनाए जाने पर बधाई भी दी थी ।  लेकिन, जडेजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सीएसके से जुड़ी पोस्ट डिलीट कर इस विवाद को फिर से हवा दे दी है । इस सबके बीच यह बात को साफ हो गई है कि अब दोनों के बीच खाई बढ़ती जा रही है , लेकिन दोनों ओर से ही कोई बयान जारी नहीं किया गया है ।

Todays Beets: