Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सचिन के किया भज्जी से जुड़ा ऐसा खुलासा, पेट पकड़कर हंसते दिखे सभी दिग्गज क्रिकेटर और दर्शन

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सचिन के किया भज्जी से जुड़ा ऐसा खुलासा, पेट पकड़कर हंसते दिखे सभी दिग्गज क्रिकेटर और दर्शन

कोलकाता । भारत और बांग्लादेश के बीच शुक्रवार से कोलकाता के इडेन गार्डन में पिंक बॉल से डे-नाइट टेस्ट मैच शुरू हो गया है । इस मैच के दौरान जहां भारतीय गेंदबाजों ने मैदान के भीतर अपनी धाक जमाई , वहीं लंच के दौरान ग्राउड पर आयोजित एक खास कार्यक्रम में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने दर्शकों को जमकर हंसाया । असल में सचिन ने इस दौरान पहली बार हरभजन सिंह से मुलाकात का एक किस्सा सुनाया , जिसमें उन्होंने भज्जी से जुड़ा ऐसा खुलासा किया कि किस्सा सुनने के बाद सभी पेट पकड़कर हंसते दिखे । 

असल में मैच में लंच के दौरान बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने कुछ पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों को मैदान पर आने का आमंत्रण दिया और इडेन गार्डन से जुड़े अपने अनुभवों को साझा करने का मौका दिया । इस दौरान सचिन से पूछा गया कि आप हमेशा कहते हैं कि भज्जी से जुड़ा एक किस्सा सुनाएंगे तो क्यों नहीं आज सुना दें। 

इस पर सचिन ने भज्जी से पूछा कि क्या सुना दूं , भज्जी भी अपने 'भगवान' द्वारा इजाजत मांगे जाने पर बोले- आपकों इजाजत की जरूरत नहीं है । सचिन ने बताया कि 96 के करीब मैं मोहाली में मैच से पहले अभ्यास करने के लिए मैदान पर था । इस दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि एक स्पिन गेंदबाज है जो बेहतरीन गेंदबाजी करता है , आपको उसे खेलना चाहिए । इस पर सचिन ने उस लड़के को बुलवाने के लिए कहा । सचिन ने लोगों से कहा कि अगर कोई लड़का अच्छा कर रहा है तो हम उसे मदद कर सकते हैं। 

कुछ देर बाद हरभजन सिंह आए । बहुत ही पतले से इस खिलाड़ी ने गेंद डालने की तैयारी की । वह बोलिंग का एक्शन करते हुए गेंद फेंकते और उसके बाद मेरे पास आकर खड़े हो जाते । ऐसा भज्जी लगातार करते रहे । वह गेंद फेंकते और उसके बाद मेरा आगे आकर खड़े हो जाते । मैंने उनसे पूछा कि क्यों बार बार गेंद करके आ जाते हों , तो भज्जी बोले- आप ही तो बुला रहे हो ।


यह किस्सा वहीं खत्म हो गया लेकिन जब भज्जी टीम में शामिल हो गए और मेरे से बात कहने में भी सहज हो गए तो उन्होंने उस पहली मुलाकात का जिक्र किया और बार बार उनके पास जाने के कारण का खुलासा किया । 

सचिन बोले - भज्जी ने मुझे बताया कि हर गेंद को खेलने के बाद मैं अपने स्टांस लेने से पहले सिर झटकते हुए अपने हैडमेट को सही करता हूं और उस सिर झटकने को उस दौरान भज्जी यह समझ रहे थे कि मैं उसे बुला रहा हूं । 

तेंदुलकर का यह कहना था कि मैदान में मौजूद हजारों लोगों को जोरजोर से हंसते देखा गया , वहीं उनके साथ कार्यक्रम में मौजूद वीवीएस लक्ष्मण और कुंबले को भी ठहाके मारते देखा गया । 

Todays Beets: