Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

Team India का बल्लेबाजी कोच न बनाए जाने से गुस्साए संजय बांगड़ ने सेलेक्टर देवांग गांधी को उसके कमरे में धमकाया

अंग्वाल न्यूज डेस्क
Team India का बल्लेबाजी कोच न बनाए जाने से गुस्साए संजय बांगड़ ने सेलेक्टर देवांग गांधी को उसके कमरे में धमकाया

नई दिल्ली । BCCI द्वारा बर्खास्त पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बागंड़ को लेकर खबर है कि उन्होंने खुद को बल्लेबाजी कोच पद से हटाए जाने के बाद बोर्ड के चयन समिति के सदस्य देवांग गांधी को उनके कमरे में जाकर धमकी दी । मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक , बांगड़ ने देवांग को धमकी देते हुए कहा कि पूरी टीम उसके साथ है । उन्हें बल्लेबाजी कोच के पद से हटाने का फैसला अब उन पर भारी पड़ सकता है । रिपोर्ट के अनुसार, बांगड़ ने यहां तक कहा कि अगर चयनकर्ता उन्हें बल्लेबाजी कोच के तौर पर उपयुक्त नहीं मानते तो उन्हें राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में कोई भूमिका दी जाए ।

शास्त्री की आधिकारिक रिपोर्ट का इंतजार

BCCI अब बर्खास्त बल्लेबाजी कोच बांगड़ से तभी पूछताछ करेगी, जब प्रशासनिक प्रबंधक सुनील सुब्रह्मण्यम या मुख्य कोच रवि शास्त्री इस मसले पर आधिकारिक रिपोर्ट दाखिल करेंगे। खबरों के अनुसार , बांगड़ वेस्टइंडीज दौरे पर राष्ट्रीय चयनकर्ता देवांग गांधी से उनके होटल के कमरे में काफी बहस की । इस दौरान उन्होंने सलेक्टर को धमकाया भी । 


सिर्फ बांगड़ को ही हटाया गया था

बता दें कि पिछले दिनों सहयोगी स्टाफ की नियुक्ति की प्रभारी राष्ट्रीय चयन समिति ने सिर्फ बांगड़ को ही हटाया था। जबकि भरत अरुण (गेंदबाजी कोच) और आर. श्रीधर (फील्डिंग कोच) को पद पर बरकरार रखा गया है । बीसीसीआई अधिकारियों के हवाले से खबर है कि प्रशासनिक प्रबंधक सुब्रह्मण्यम को अपनी रिपोर्ट में इस घटना का उल्लेख करना होगा । इसके अलावा मुख्य कोच रवि शास्त्री को भी लिखित में देना होगा कि ऐसी कोई घटना हुई है । इस सब के बाद ही बांगड़ से बीसीसीआई कोई पूछताछ कर सकता है ।  

Todays Beets: