Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

खून रिसता रहा - वॉटसन चेन्नई को खिताब दिलवाने के लिए दौड़ते रहे , भज्जी का खुलासा- मैच के दौरान थे गंभीर रूप से चोटिल

अंग्वाल न्यूज डेस्क
खून रिसता रहा - वॉटसन चेन्नई को खिताब दिलवाने के लिए दौड़ते रहे , भज्जी का खुलासा- मैच के दौरान थे गंभीर रूप से चोटिल

नई दिल्ली । IPL-12 के फाइनल मुकाबले में एक रोमांचक 'जंग' के बाद आखिरकार मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को मात्र 1 रन से हराकर अपने नाम चौथा खिताब कर लिया । इस मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स के शेन वॉटसन ने एक समय तो मैच को अपनी टीम के पक्ष में ला खड़ा किया था लेकिन निर्णायक समय पर वह दो रन लेने के दौरान आउट हो गए, जिसकी काफी आलोचना भी हुई । लेकिन अब जो सच्चाई सामने आ रही है, उससे चेन्नई के फैंस समेत देश दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों की नजरों में वाटसन की इज्जत और बढ़ गई है । असल में फाइनल मुकाबले में वाटसन घायल थे, और क्रिकेट खेलने के दौरान उनके पैर से खून भी निकल रहा था। इसका खुलासा किया है चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ी हरभजन सिंह ने । मैच खत्म होने के बाद वॉटसन ने पैर में 6 टांके लगवाए ।

असल में हरभजन सिंह ने खुलासा किया है कि वॉटसन के पैर में चोट थी, जिसके चलते उसके घुटने से लगातार खून निकल रहा था, बावजूद इसके वह बल्लेबाजी करते रहे । भज्जी ने अपने इंस्टाग्राम (स्टोरी) पर लिखा शेन वॉटसन के घुटने में काफी गहरी चोट थी और लगातार खून बह रहा था । वाटसन ने इस बात की जानकारी की टीम के सदस्य को नहीं दी थी । चेन्नई की टीम को इसके बारे में तब पता चला जब वॉटसन आउट होकर वापस पवेलियन लौट आए ।  उन्होंने ने बताया कि मैच के बाद वॉटसन के पैर में 6 टांके लगाए गए हैं ।


बता दें कि लक्ष्य का पीछा करने के लिए वॉटसन सलामी बल्लेबाज के तौर पर आए थे । उन्होंने अपनी पारी में  59 गेंदों में 80 रनों की शानदार पारी खेली । खराब शुरुआत के बाद उन्होंने अपनी टीम को मजबूती प्रदान की और आखिरी क्षणों तक अपनी टीम को जीत के करीब ले गए ।

बहरहाल, वॉटसन की टांग में लगी चोट के बारे में जानकारी मिलने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के फैंस अब अपने इस चहेते हीरो को सुपरहीरो करार दे रहे हैं।

 

Todays Beets: