Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

विराट कोहली का युवाओं को संदेश - मेरे खेल को फोलो न करें युवा , मैं खराब खेल रहा था

अंग्वाल न्यूज डेस्क
विराट कोहली का युवाओं को संदेश - मेरे खेल को फोलो न करें युवा , मैं खराब खेल रहा था

हैदराबाद । टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के कप्‍तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक ओर दमदार पारी खेलते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए पहले टी20 मैच में भारत को शानदार जीत दिलवाई । उन्होंने 50 गेंद में 6 चौकों व 6 छक्‍कों की मदद से नाबाद 94 रन बनाए । हालांकि अपनी इस दमदार पारी को कोहली ने खराब करार दिया । उन्‍होंने कहा कि वे नहीं चाहते थे कि कोई भी युवा बल्‍लेबाज उनकी बैटिंग के पहले हिस्‍से को फॉलो न करें । मैच जीतने के बाद पोस्‍ट प्रजेंटेशन में कोहली ने अपनी बल्‍लेबाजी के बारे में कहा कि शरुआत में मुझे बल्‍लेबाजी में काफी परेशानी हो रही थी । पहली 10 गेंद में उन्होंने मात्र 7 रन बनाए थे । लेकिन जैसे जैसे खेल आगे बढ़ता गया, कोहली का स्ट्राइक रेट 200 के करीब पहुंच गया । 

वहीं केसरिक विलियम्‍स के ओवर में छक्‍का लगाने के बाद जश्‍न मनाने के सवाल पर कोहली बोले - जब जमैका में उसने मुझे आउट किया था तब उसने नोटबुक सेलिब्रेशन किया था । वहीं से मुझे यह याद था लेकिन यह सब मैच में ही होता है । 

बता दें कि पहले टी-20 में टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी चुनी । इस पर वेस्‍टइंडीज ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए 207 रन बनाए । हालांकि भारत ने 4 विकेट गंवाकर लक्ष्य को 18.4 ओवर में हासिल कर लिया । 


मैच के बाद कोहली ने कहा, 'जो युवा बल्‍लेबाज देख रहे थे उनसे कहना चाहूंगा कि मेरी पारी के पहले हिस्‍से को फॉलो न करें । उस समय मैं बहुत खराब खेल रहा था। मैं केएल राहुल को दबाव में नहीं लाना चाहता था, लेकिन तेजी से बल्‍लेबाज नहीं बना सका । लकी रहा कि (जेसन) होल्‍डर के ओवर के बाद मैच पलटा और तब मैंने सोचा कि मेरे साथ गलत क्‍यों हो रहा है । मैंने महसूस किया कि मैं स्‍लॉगर नहीं हूं बल्कि टाइमर हूं । इसके बाद मैंने अपनी प्‍लेइंग स्‍टाइल बदली । 

कोहली बोले- मैं हवाई शॉट मारकर दर्शकों को  मजा दिलाने वाला बल्लेबाज नहीं हूं । लक्ष्‍य था कि धूमधड़ाके वाला क्रिकेट न खेलूं,  टीम में मुझे या रोहित को लंबी पारी खेलनी थी । मैं जिस भी टीम में खेलता हूं उसमें मेरी यही भूमिका होती है । बेसिक बात यह है कि मैं टी20 मैचों के लिए अपने खेल को बदलना नहीं चाहता ।  मैं सभी फॉर्मेट में खेलने वाला खिलाड़ी हूं । मैं सभी मैचों में रन बनाना चाहता हूं। 

Todays Beets: