Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

टीम मैनेजमेंट ने धोनी को सन्यास पर फैसला लेने से रोका , T-20 विश्वकप को लेकर हैं कुछ प्लान

अंग्वाल न्यूज डेस्क
टीम मैनेजमेंट ने धोनी को सन्यास पर फैसला लेने से रोका , T-20 विश्वकप को लेकर हैं कुछ प्लान

नई दिल्ली । विश्वकप क्रिेकेट 2019 में भारत की सेमीफाइनल में हार के बाद मिस्टर कूल महेंद्र सिंह धोनी को लेकर भी कई तरह की प्रतिक्रियाएं आईं । उनके अंतिम ओवरों में धीमी रनगति से खेलने को लेकर उठाए गए सवालों के बीच आशंकाएं थीं कि विश्वकप के बाद धोनी अपने सन्यास का ऐलान कर सकते हैं , लेकिन धोनी ने सन्यास का ऐलान न करते हुए दो महीने के लिए खुद को क्रिकेट से दूर रखने का फैसला लिया है । उन्होंने इसआने की जानकारी बीसीसीआई को भी दे दी है । इस बीच सूत्रों का कहना है कि धोनी को सन्यास न लेने संबंधी फैसले पर टीम मैनेजमेंट ने उनसे बात की थी । टीम आगामी टी -20 विश्वकप को लेकर कुछ योजनाएं बनाए हुए हैं, जिसमें धोनी भी शामिल हैं। 

बता दें कि सोमवार को वेस्टइंडीज जाने वाले खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया गया है , जिसमें कुछ नए चेहरों को भी जगह दी गई है । इस सब के बीच टीम में विकेट कीपर के रूप में रिषभ पंत को चुना गया है । उन्हें तीनों फॉर्मेट्स के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है । धोनी द्वारा खुद को कुछ समय के लिए क्रिकेट से दूर किए जाने के ऐलान के बाद मैनेजमेंट ने  पंत को चुना है । 


हालांकि सूत्रों का कहना है कि पंत को टी-20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर टीम में चुना गया है । वहीं टीम मैनेजमेंट यह भी नहीं चाहती कि पंत पर ही दांव खेलने ते हुए धोनी को बाहर कर दिया जाए । मैनेजमेंट की सोच है कि अगर धोनी संन्यास ले लेते हैं और पंत इस बीच चोटिल हो जाते हैं तो फिर टी 20 विश्वकप के लिहाज से यह भारत को एक बड़ा झटका हो सकता है । ऐसी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए मैनेजमेंट ने धोनी से रिटायरमेंट का ऐलान नहीं करने को कहा है । मैनेजमेंट चाहता है कि धोनी आने वाले समय में पंत के साथ एक मेंटर के रूप में रहें और जब भी टीम को उनकी जरूरत पड़े तो वह मौजूद रहें। लेकिन सन्यास ले लेने की सूरत में ऐसा संभव नहीं हो पाएगा । 

 

Todays Beets: