Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

क्राइस्टचर्च टेस्ट में हार के बाद आक्रामकता से जुड़े तीखे सवाल पर भड़के विराट कोहली , कहा - पहले अपने.....

अंग्वाल न्यूज डेस्क
क्राइस्टचर्च टेस्ट में हार के बाद आक्रामकता से जुड़े तीखे सवाल पर भड़के विराट कोहली , कहा - पहले अपने.....

क्राइस्टचर्च । विश्व क्रिकेट में अपना दबदबा बनाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार कप्तान विरोट कोहली , न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे और 2 टेस्ट हारने के बाद अब गुस्सा हैं । वनडे सीरीज के बाद अब न्यूजीलैंड के हाथों टेस्ट सीरीज हारने वाले कोहली सोमवार को दूसरा टेस्ट हारने के बाद आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों पर भड़कते दिखे । एक सवाल को लेकर कोहली गुस्सा हो गए और पत्रकार पर उल्टे सवाल उठा दिए । बता दें कि दूसरा टेस्ट भारत 7 विकेट से हार गई है । मेजबान न्यूजीलैंड ने तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया ।

बता दें कि क्राइस्टचर्च में दूसरे टेस्ट के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली से एक पत्रकार ने सवाल किया कि क्या उन्हें आक्रामकता कम करने की जरूरत है ।  इस सवाल को सुनकर भारतीय कप्तान आक्रामक हो गए और उन्होंने पत्रकार को फटकार लगाते हुए कहा कि आपको आधी जानकारी के साथ यहां पर नहीं आना चाहिए. आपको पहले अपने तथ्य सही करने की जरूरत है । 


असल में कोहली टेस्ट के दूसरे दिन टॉम लाथम और कीवी कप्तान केन विलियमसन के विकेट का जश्न काफी आक्रामक मूड में मना रहे ‌थे । उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा था, जिसमें वह दर्शकों के एक ग्रुप को कुछ अपशब्द कहते नजर आ रहे हैं । मामला मोहम्मद शमी के ओवर  का है, जब उन्होंने पहली पारी में टॉम लाथम को आउट किया. उनके इसी व्यवहार को लेकर पत्रकार ने कोहली से सवाल किया था ।

पत्रकार ने सवाल उठाते हुए कोहली से पूछा - मैदान पर आपके बर्ताव पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है । विलियमसन के आउट होने पर और दर्शकों पर आक्रामक होना और बतौर कप्तान आपको नहीं लगता कि मैदान पर आपको एक अच्छा उदाहरण पेश करना चाहिए?इस पर विराट कोहली ने अपने जवाब में कहा - आप क्या सोचते हैं? इस पर पत्रकार ने उल्टा कोहली से कहा  - मैंने सवाल आपसे पूछा है। इस पर कोहली बोले - तो मैं आपसे सवाल पूछ रहा हूं । इस पर पत्रकार ने कहा - आपको अच्छा उदाहरण पेश  करने की  जरूरत है । इस पर विराट कोहली ने कहा - आपको यह पता लगाने की जरूरत है कि हकीकत में क्या हुआ था और फिर आप एक अच्छे सवाल के साथ यहां पर आएं । आप आधे अधूरे सवाल और जानकारी के साथ यहां पर नहीं आ सकते और यदि आप विवाद बनाना चाहते  हैं तो यह सही जगह नहीं है ।  मैंने मैच रैफरी से बात की थी और जो कुछ हुआ, उसके साथ उन्हें कोई परेशानी नहीं थी । 

Todays Beets: