Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कोहली ने टेस्ट कप्तानी से भी दिया इस्तीफा , सोशल मीडिया पर लिखी भावुक पोस्ट , पढ़ें क्या कह गए विराट

कोहली ने टेस्ट कप्तानी से भी दिया इस्तीफा , सोशल मीडिया पर लिखी भावुक पोस्ट , पढ़ें क्या कह गए विराट

नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में शुमार विराट कोहली (Virat Kohli) ने शनिवार को बड़ा ऐलान करते हुए टेस्ट टीम की कप्तानी ने भी इस्तीफा दे दिया है । विराट ने सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट लिखकर इसकी जानकारी दी । हाल में दक्षिण अफ्रीका दौरे और सीरीज में 2-1 से टेस्ट सीरीज हाने के बाद उन्होंने यह फैसला लिया है । हालांकि इससे पहले वह टी20 कप्तानी छोड़ चुके हैं जिसके बाद वनडे फॉर्मेट में कप्तानी उनसे छीन ली गई थी । 

पढ़ें आखिर क्या लिखा कोहली ने अपनी पोस्ट में...

कोहली ने सोशल मीडिया पर अपनी एक लंबी पोस्ट में कहा - टीम को सही दिशा में ले जाने के लिए 7 साल से हर दिन कड़ी मेहनत और अथक लगन की है ।  मैंने इस काम को पूरी ईमानदारी से निभाया है और इसमें कुछ भी शेष नहीं छोड़ा है ।  किसी ना किसी स्तर पर हर चीज का अंत होता है और मेरे लिए भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में यह अब है । इस सफर में कई उतार-चढ़ाव भी आए, लेकिन प्रयास या विश्वास में कभी कोई कमी नहीं रही । 

मैं हमेशा अपने हर काम में अपना 120 प्रतिशत देने में विश्वास रखता हूं और अगर मैं ऐसा नहीं कर सकता तो मुझे पता है कि यह करना सही नहीं है । मेरे दिल में पूर्ण स्पष्टता है और मैं अपनी टीम के प्रति कभी बेईमान नहीं हो सकता । 


मैं बीसीसीआई को इतने लंबे समय तक अपने देश का नेतृत्व करने का मौका देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं । इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि टीम के उन सभी साथियों का शुक्रिया जिन्होंने पहले दिन से मेरा सपोर्ट किया और किसी भी स्थिति में कभी हार नहीं मानी । आप लोगों ने इस सफर को इतना यादगार और खूबसूरत बना दिया है । 

रवि भाई (पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री) और सपोर्ट स्टाफ का भी धन्यवाद जो इस वाहन के पीछे इंजन की तरह थे जो हमें लगातार टेस्ट क्रिकेट में ऊपर की ओर ले गए ।  आप सभी ने इस सोच को सच करने में एक बड़ी भूमिका निभाई है ।  अंत में एमएस धोनी को बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने एक कप्तान के रूप में मुझ पर विश्वास किया और मुझे एक सक्षम व्यक्ति के रूप में पाया जो भारतीय क्रिकेट को आगे ले जा सकता था । 

विराट का कप्तानी रिकॉर्ड 

कोहली ने 2014 में टेस्ट फॉर्मेट में कप्तानी संभाली थी । 33 साल के इस बल्लेबाज ने अब तक 68 मैचों में भारतीय टेस्ट टीम का नेतृत्व किया और इस दौरान 40 मुकाबलों में जीत दर्ज की. 2011 में टेस्ट डेब्यू करने वाले विराट ने इस फॉर्मेट में अभी तक 99 मैच खेले और 27 शतक, 28 अर्धशतकों की बदौलत कुल 7962 रन बनाए हैं । 

Todays Beets: