Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

भारतीय कप्तान कोहली तीसरी बार बने ‘सिएट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर’, राशिद खान बने सर्वश्रेष्ठ टी-20 गेंदबाज

अंग्वाल न्यूज डेस्क
भारतीय कप्तान कोहली तीसरी बार बने ‘सिएट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर’, राशिद खान बने सर्वश्रेष्ठ टी-20 गेंदबाज

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को 2017-18 का सिएट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर चुना गया है। विराट को तीसरी बार यह पुरस्कार मिला है। इससे पहले 2011-12 और 2013-14 में भी कोहली को यह पुरस्कार मिला था। इसके साथ ही भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को साल का अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज जबकि न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट को 2017-18 का अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज चुना गया है। गर्दन की चोट से उबर रहे कप्तान विराट की जगह रोहित शर्मा ने उनके लिए यह पुरस्कार हासिल किया। 

गौरतलब है कि पुरस्कार समारोह में भारतीय क्रिकेट के मशहूर विकेटकीपर बल्लेबाज फारुख इंजीनियर ने अफगानिस्तान के खिलाड़ी राशिद खान को अपने देश का ग्रेट एंबेसडर बताते हुए मजाकिया लहजे में कहा कि आपको तो अफगानिस्तान का प्रधानमंत्री होना चाहिए। बता दें कि राशिद खान ने आईपीएल 2018 में कमाल के खेल का प्रदर्शन करते हुए दिग्गजों से सराहना बटोरी थी।

ये भी पढ़ें-  क्रिकेट में बढ़ रहे भ्रष्टाचार पर आईसीसी की खिलाड़ियों को चेतावनी, खेल के दौरान नहीं पहन पाएंगे...


यहां बता दें कि इस पुरस्कार समारोह में फारुख इंजीनियर को भी लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर द्वारा पिछले साल विश्वकप के दौरान आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 171 रनों की नाबाद पारी को साल की सबसे बेहतरीन पारी से नवाजा गया। मयंक अग्रवाल को साल का सर्वश्रेष्ठ घरेलू खिलाड़ी और शुभमन गिल को बेस्ट अंडर-19 खिलाड़ी का अवार्ड दिया गया है। 

विदेशी खिलाड़ियों में अफगानिस्तान के राशिद खान को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टी-20 गेंदबाज और न्यूजीलैंड के कोलिन मुनरो को सर्वश्रेष्ठ टी-20 बल्लेबाज का पुरस्कार दिया गया है। बता दें कि वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को ‘पॉपुलर च्वाइस अवार्ड’ से नवाजा गया है। 

Todays Beets: