Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

वुमंस टी-20 विश्ववकप : ऑस्ट्रेलिया से चुनौती के लिए तैयार भारतीय महिला टीम

अंग्वाल न्यूज डेस्क
वुमंस टी-20 विश्ववकप : ऑस्ट्रेलिया से चुनौती के लिए तैयार भारतीय महिला टीम

 नई दिल्ली। आईसीसी वुमंस वल्र्ड कप का शंखनाद हो चुका है और एक बार फिर वुमंस क्रिकेट टीम के सामने ऑस्ट्रेलिया का सामना करने की बडी चुनौती है। हालांकि भारतीय वुमंस टीम भी इस चुनौती के लिए तैयार है। अब पहले ही मैच में भारतीय टीम चार बार विजेता रही ऑस्ट्रेलिया टीम का सामना करने के लिए खुद को तैयार कर रही है। आज यानी २१ फरवरी से शुरु हो रहे इस वल्र्ड का में कई टीमों के बीच कांटे की टक्कर क्रिकेट प्रेमी 7 मार्च तक देखगे। 

इस वल्र्ड कप के सातवी सीरिज में पिछले चैंपियंस के साथ ही वल्र्ड की  नंबर वन टीम को भारत, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा। इस सीरिज पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होगा। ऑस्ट्रेलिया चार बार खिताब जीत चुकी है, जबकि भारतीय टीम को पहले खिताब का इंतजार है। भारतीय टीम तीन बार सेमीफाइनल तक पहुंची है।

इस विश्व कप का पहला आयोजन ऑस्ट्रेलिया में २1 फरवरी 8 मार्च तक होगा। ऑस्ट्रेलिया चार बार खिताब जीत चुकी है जबकि भारतीय टीम को पहले खिताब का इंतजार है। भारतीय टीम तीन बार सेमीफाइनल तक पहुंची है।


टीम इंडिया इतिहास रचने की तैयारी में

ऐसा माना जा रहा है कि प्रशंसकों की उम्मीद पर खरा उतरने को तैयार वुमंस बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर भारतीय टीम की कमान संभालेंगी। पिछली बार 2018 में भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी। ऑस्ट्रेलिया के बाद भारतीय टीम की बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा गहराई है। टीम में कप्तान हरमन के अलावा स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्ज के अलावा 16 साल की युवा प्रतिभाशाली शेफाली वर्मा शामिल हैं। एक्सपट्र्स का मानना है कि शुरुआत खिलाडी चल गए, तो किसी भी गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा सकता है। वहीं गेंदबाजी में स्पिनर दीप्ति शर्मा, राधा यादव, पूनम यादव और राजेश्वरी गायकवाड़ के अलावा मीडियम पेसर शिखा पांडे, अरुंधति रेड्डी और पूजा वस्त्रकर गेंदबाजी आक्रमण का दायित्व रहेगा।  

Todays Beets: