Wednesday, April 17, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

गाजीपुर कुडे़ के ढेर पर पहुंचकर केजरीवाल बोले- मैं दिल्ली के बुजुर्गों का श्रवण कुमार , मुझे पड़ी गाली का बदला लेंगे लोग

अंग्वाल न्यूज डेस्क
गाजीपुर कुडे़ के ढेर पर पहुंचकर केजरीवाल बोले- मैं दिल्ली के बुजुर्गों का श्रवण कुमार , मुझे पड़ी गाली का बदला लेंगे लोग

नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार सुबह यूपी बॉर्डर के करीब बने गाजीपुर लैंडफिल साइट पर पहुंचे । इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर तंज कसे । वह बोले - पिछले 15 सालों में दिल्ली नगर निगम में भाजपा का राज है , और इस दौरान दिल्ली हर जगह कूड़े के ढेर लगे हैं । इसी का कारण है कि गाजीपुर लैंडफिल साइट वाला कूड़ा एक पहाड़ के रूप में दिख रहा है । उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता मुझे गालियां देते हैं । मैंने भी दिल्ली के बुजुर्गों को तीर्थ यात्राएं करवाई हैं , ये बुजुर्ग मुझे दी जाने वाली गालियों का बदला लेंगे । 

गाजीपुर लैंडफिल साइट पर पहुंचे केजरीवाल ने यहां भाजपा के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा वालों को अपना काम दिखाने में शर्म आती है । भाजपा वालों ने दिल्ली नगर निगम की सत्ता पर काबिज रहते हुए पिछले 15 सालों में एक काम नहीं किया है । वह बोले - दिल्ली में भाजपा के बड़े-बड़े मंत्री दिल्ली आते हैं और मुझे गाली देकर चले जाते हैं । मैं दिल्ली के बुजुर्गों और माता बहनों से पूछना चाहता हूं, मैं श्रवण कुमार बनकर आप सभी को तीर्थ यात्रा करवाया । इस गाली का बदला दिल्ली के बुजुर्ग और जनता लेगी । दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि इस बार का चुनाव दिल्ली की सफाई पर होगा । उन्होंने कहा कि भाजपा वालों ने अब नया प्लान बनाया है अब यह 16 कुड़े के और पहाड़ बनाने जा रहे हैं । 


हालांकि केजरीवाल के यहां पहुंचने से पहले दिल्ली भाजपा के कार्यकर्ता वहां पहुंच गए थे । इन लोगों ने "केजरीवाल वापस जाओ", "केजरीवाल हाय-हाय" के नारे लगाए । असल में दरअसल, दिल्ली में MCD के चुनाव की सुगबुगाहट के बीच दिल्ली की सियासत गर्म होती जा रही है । भाजपा और आप एक दूसरे पर हमलावर हैं । दिल्ली भाजपा के कार्यकर्ता गाजीपुर में दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध कर रहे थे । इसके तुरंत बाद आप कार्यकर्ता वहां पहुंचे और उनके खिलाफ नारेबाजी करने लगे । भाजपा और AAP कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए और एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की । इस बीच पुलिसकर्मियों को दोनों दलों के नेताओं को शांत कराना पड़ा। 

असल में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज सुबह ट्विटर पर एक पोस्ट करते हुए कहा कि "इनके एक नेता से मैंने पूछा - 15 साल में नगर निगम में क्या काम किया? शर्माते हुए उसने दो काम बताये -

1. तीन बड़े बड़े कूड़े के पहाड़ बनाये

2. पूरी दिल्ली को कूड़ा कूड़ा कर दिया

कल सुबह इनका ग़ाज़ीपुर वाला कूड़े का पहाड़ देखने जाऊँगा, आप भी आइएगा ।

बता दें कि गाजीपुर लैंडफिल साइट इस समय कचरे के पहाड़ के रूप में दिखाई दे रही है. इस कचरे से निपटने के लिए कई योजनाएं बनाई गई, लेकिन कोई भी योजना प्रभावी रूप से काम नहीं किया ।  इस योजना में ताजे कचरे के निपटान के लिए यहां छह महीने से बंद पड़े वेस्ट टू एनर्जी प्लांट को जून में दोबारा शुरू किया गया, लेकिन इससे भी कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है और लैंडफिल साइट वैसा ही बना हुआ है । मौजूदा समय में यह आस पास के लोगों के लिए बीमारी का एक बड़ा कारण बना हुआ है ।

Todays Beets: