Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अजान से नींद में खलल का मुद्दा फिर गर्माया , DM से शिकायत करने पर सपा - भाजपा आमने सामने , मौलवी बोले - शिकायत वापस लें 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अजान से नींद में खलल का मुद्दा फिर गर्माया , DM से शिकायत करने पर सपा - भाजपा आमने सामने , मौलवी बोले - शिकायत वापस लें 

प्रयागराज । देश में एक बार फिर से अजान से नींद में खलल पड़ने का मुद्दा गर्माया हुआ है । इस बार इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की कुलपति संगीता श्रीवास्तव ने जिले के जिलाधिकारी को एक पत्र लिखकर कहा है कि उनके घर के पास सुबह की अजान से उनकी नींद खराब होती है । इस पर सख्त एक्शन लिया जाए । उनकी इस शिकायत के बाद अब यह मामला सियासी गलियारों में ज्यादा घूमने लगा है । समाजवादी पार्टी ने इस मुद्दे पर कहा कि भाजपा सिर्फ देश में धर्म - जाति के मसले पर ही राजनीति करना चाहती है । इस पर भाजपा की ओर से बयान आया है कि नमाज से किसी को आपत्ति नहीं है , लेकिन कोर्ट भी साफ कह चुकी है कि नमाज के लिए लाउडस्पीकर लगाना निजता का हनन है । यह संवैधानिक रूप से ठीक नहीं है। वहीं मुस्लिम धर्मगुरू मौलाना सूफियान निजामी ने कहा कि हिंदुओं के कई त्योहारों में भी लाउडस्पीकर बजता है, तब किसी ने चिट्ठी नहीं लिखी ।

बता दें कि गत 3 मार्च को इलाहबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की कुलपति संगीता श्रीवास्तव ने प्रायगराज के जिलाधिकारी को शिकायती पत्र लिखते हुए कहा कि उनके घर के करीब की मस्जिद में रोज सुबह होने वाली अजान से उनकी नींद खराब होती है । ऐसे में वह इस अजान को लेकर कार्रवाई करें । अजान के चलते उनके काम में काफी खलल होता है । 

उनकी इस शिकायत के बाद से लगातार इस मुद्दे पर सियासत हो रही है । इस मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि भाजपा को सिर्फ धर्म - जाति के मुद्दों पर ही राजनीति करनी होती है , रोजगार के मुद्दों पर वह कुछ ध्यान नहीं देती । किसी शिक्षण संस्थान को ऐसे मुद्दों पर जोर नहीं देना चाहिए । 

वहीं इस सब पर भाजपा प्रवक्ता नवीन श्रीवास्तव ने कहा कि किसी को भी नमाज से कोई आपत्ति नहीं है , लेकिन कोर्ट भी ऐसे ही मामलों को लेकर पहले भी कह चुकी है कि लाइडस्पीकर लगाना निजता का हनन है । यह संवैधानिक नहीं है । 


वहीं इस मुद्दे पर मुस्लि धर्म गुरू मौलाना सुफियाना निजामी ने कहा कि हमारे देश में हर धर्म के लोग रहते हैं । कहीं अजान होती है तो कहीं भजन- कीर्तन । अब सिर्फ अजान से नींद खराब होती है तो यह कहना गलत है । हिंदुओं को होली - कुंभ के दौरान भी कई जगह लाइडस्पीकर बजते हैं , लेकिन तब किसी ने कोई चिट्ठी नहीं लिखी । ऐसे में अजान को बंद करवाना एक साजिश का हिस्सा है । 

वहीं धर्मगुरू मौलाना सैफ अब्बास ने कहा कि अजान तो सिर्फ 2 -3 मिनट की होती है । शिकायत करने वालों को सुबह की आरती से भी नींद खराब होने की बात कहनी चाहिए थी । अजान को बंद करवाने की मांग करना गलत है । मैं अनुरोध करूंगा कि यह शिकायत वापस ली जाए । 

बहरहाल , इस पूरे घटनाक्रम पर जहां सियासी बयानबाजी जारी हैं , वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि वह इस शिकायत पर जरूरी कार्रवाई करेंगे । 

Todays Beets: