Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बिहार विधानसभा चुनावों के लिए जेपी नड्डा का ऐलान , भाजपा- जदयू - एलजेपी साथ मिलकर लगेंगे चुनाव

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बिहार विधानसभा चुनावों के लिए जेपी नड्डा का ऐलान , भाजपा- जदयू - एलजेपी साथ मिलकर लगेंगे चुनाव

पटना । बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर रविवार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ऐलान किया कि आगामी चुनावों में भाजपा फिर से जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव समर में उतरेगी । उन्होंने कहा कि एक बार फिर से भाजपा, लोक जनशक्ति पार्टी और जेडीयू साथ लड़ेंगे और जीतेंगे । उन्होंने कहा कि जब जब ये तीनों पार्टियां राज्य में एकसाथ चुनावी मैदान में उतरी हैं , एनडीए की जीत हुई है । इस बार फिर ऐसा ही होगा । इस दौरान उन्होंने कहा कि अभी 6 सितंबर तक बिहार में लॉकडाउन है , इसके बाद वह बिहार के दौरे पर आएंगे ।

बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को बिहार प्रदेश भाजपा कार्यसमिति को संबोधित किया । वर्चुअल मीटिंग के जरिए उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी दलों पर न तो कोई विचार है और न नजरिया । मैं विपक्ष पर कोई कटाक्ष करूं इसकी कोई जरूरत नहीं है । लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि बिहार या अन्य स्थानों पर उसकी ताकत खत्म हो गई है । विपक्ष के पास न कोई ताकत है, न विचार है, न दृष्टि है और न ही मन में कोई संकल्प है । 


उन्होंने कहा- थोथी राजनीति... हल्की राजनीति...वे इससे ऊपर नहीं उठ सकते.” बिहार की जनता को बीजेपी और एनडीए से उम्मीद है ।  केंद्र सरकार की योजनाओं और कोविड-19 महामारी के दौरान केंद्र और राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का विस्तृत ब्योरा देते हुए नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे इन उपलब्धियों के बारे में समाज को बताएं ।  उन्होंने किसानों मजदूरों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उठाए कदमों के साथ-साथ स्वास्थ्य और शिक्षा को लेकर पीएम के  संदेश को फैलाने का आह्वान करते हुए कहा, ‘‘मोदी जी का संदेश पहुंचाना है ।  भारत सरकार का संदेश भी पहुंचाना है और राजग द्वारा नीतीश जी के द्वारा किए गए कार्य को भी नीचे तक ले जाना है ।  नीतीश जी के नेतृत्व में हम अगले चुनाव में जा रहे हैं । हम सबको पूरी ताकत के साथ लगना है और मोदी जी की योजनाओं को जनता तक पहुंचाना है । 

उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया उन्हें न सिर्फ भाजपा की जीत सुनिश्चित करनी है बल्कि सहयोगी दलों के कंधों को भी मजबूती देनी होगी । उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण काल में छोटी-छोटी बैठकें और घर-घर जाकर प्रचार करना सबसे प्रभावी होने वाला है । उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी नसीहत दी । 

Todays Beets: