Thursday, April 18, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

UP Election - बसपा का ऐलान , विधानसभा चुनावों में किसी बाहुबली या माफिया को नहीं देंगे टिकट

अंग्वाल न्यूज डेस्क
UP Election - बसपा का ऐलान , विधानसभा चुनावों में किसी बाहुबली या माफिया को नहीं देंगे टिकट

लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी चालों का चलना शुरू हो गया है । राज्य की योगी सरकार को चुनौती देने के लिए सपा - बसपा और कांग्रेस ने भी अपनी रणनीतियों का ऐलान करना शुरू कर दिया है । बसपा ने यूपी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर शुक्रवार को ऐलान किया है कि इस बार के विधानसभा चुनाव में वह इस बार किसी भी बाहुबली को टिकट नहीं देंगे । उन्होंने ट्वीट करते हुए इस बार मुख्तार अंसारी का टिकट काटे जाने का ऐलान किया , साथ ही कहा कि पार्टी को इस बार जनता की उम्मीदों पर खरा उतरा है । 

बसपा ने किया खास रणनीति का ऐलान

बता दें कि यूपी विधानसभा चुनावों को लेकर पहले ही ब्राह्माण के लिए कई वादे कर चुकी मायावती ने अब अपनी पार्टी से किसी भी बाहुबली नेता को टिकट नहीं देने का ऐलान किया है । मायावती ने बाहुबली मुख्तार अंसारी का टिकट काटने की बात कहते हुए साफ किया कि इस बार के चुनावों में उनके उम्मीदवारों पर कोई उंगली नहीं उठा सकेगा ।

मायावती ने किया ट्वीट

बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने ट्वीट कर लिखा - बसपा का अगामी यूपी विधान सभा आम चुनाव में प्रयास होगा कि किसी भी बाहुबली व माफिया आदि को पार्टी से चुनाव न लड़ाया जाए । इसके मद्देनजर ही आजमगढ़ मंडल की मऊ विधान सभा सीट से अब मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) का नहीं, बल्कि यूपी के बीएसपी स्टेट अध्यक्ष भीम राजभर (Bhim Rajbhar) के नाम को फाइनल किया गया है।

जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे

इस दौरान मायावती (Mayawati) ने कहा, ' इस बार के विधानसभा चुनावों में हमें जनता की कसौटी पर खरा उतरना है । हमने इस ओर काफी प्रयास किए हैं । इसके मद्देनजर हमने पार्टी प्रभारियों से अपील है कि वे पार्टी उम्मीदवारों का चयन करते समय इस बात का खास ध्यान रखें ताकि सरकार बनने पर ऐसे तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने में कोई भी दिक्कत न हो । 

यूपी की बदलेंगे तस्वीर

बीएसपी प्रमुख ने ट्वीट कर कहा, 'बीएसपी का संकल्प 'कानून द्वारा कानून का राज' के साथ ही यूपी की तस्वीर को भी अब बदल देने का है ताकि प्रदेश व देश ही नहीं बल्कि बच्चा-बच्चा कहे कि सरकार हो तो बहनजी की 'सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय' जैसी । 

 

Todays Beets: