Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सदन में तेजस्वी की टिप्पणियों पर बिफरे नीतीश , बोले - बैठ जाओ तुम्हें तो गोद में खिलाया है

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सदन में तेजस्वी की टिप्पणियों पर बिफरे नीतीश , बोले - बैठ जाओ तुम्हें तो गोद में खिलाया है

पटना । सुशासन बाबू नीतीश कुमार ने मंगलवार को राजद नेता तेजस्वी यादव के आरोपों का पलटवार करते हुए उन्हें नसीहत भी दी । सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद ज्ञापन के दौरान सीएम नीतीश ने तेजस्वी के आरोपों का भी जवाब दिया है । हालांकि तेजस्वी द्वारा टीका टिप्पणी करने पर पहले तो नीतीश सुनते रहे , लेकिन बाद में उन्होंने तेजस्वी के तंज पर कहा - बैठ जाओ, तुम्हें तो गोद में खिलाया है. मैं जब वहां था तब तुम बच्चे थे । 

बता दें कि मंगलवार को सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर सीएम नीतीश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन दिया । इस दौरान सीएम नीतीश जब बोल रहे थे तो राजद नेता तेजस्वी यादव लगातार टिप्पणियां कर रहे थे और सीएम को बोलने नहीं दे रहे थे । सदन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा - सीएम नीताश को जनता की कोई फिक्र नहीं है, उन्हें तो केवल अपनी कुर्सी की चिंता है ।  किसानों के मामले में तो उन्हें मोदी सरकार के सामने हाथ खड़े कर दिए हैं । 

जब तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर सवाल खड़े किए तो सुशासन बाबू ने उन्हें नसीहत देते हुए कहा कि आपने जब कहा तो हमने सारी बातें सुनीं ।  अब आप मेरी बात सुनिए । ये भविष्य में आपको फायदा देगा । मैं तो चाहूंगा कि आपको मौका मिले और आप बोलें । मुझे अच्छा लगता है, जब आप बोलते हैं । 


सदम में सीएम नीतीश के संबोधन के दौरान जब तेजस्वी ने उन्हें फिर टोंका तो सीएम नीतीश ने पहले तो प्रतिक्रिया नहीं दी, फिर थोड़ी देर उनकी बात सुनने के बाद कहा, "बैठ जाओ, तुम्हें तो गोद में खिलाया है । मैं जब वहां था तब तुम बच्चे थे ।

इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने पूर्व की लालू सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि पहले क्या स्थिति थी यह सब जानते हैं । जब हमें सरकार बनाने का मौका मिला तो सब ने देखा कि हमने क्या काम किया। पहले सड़क की क्या स्थिति थी? हमने सड़कों का जाल बिछाया । साथ ही उसके रख रखाव की जिम्मेदारी भी तय कर दी । 

Todays Beets: