Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

Bihar Cabinet Expansion LIVE : गतिरोध के बाद भाजपा - जदयू के 17 नेता लेंगे शपथ , देखें पूरी लिस्‍ट

अंग्वाल न्यूज डेस्क
Bihar Cabinet Expansion LIVE : गतिरोध के बाद भाजपा - जदयू के 17 नेता लेंगे शपथ , देखें पूरी लिस्‍ट

 पटना । बिहार विधानसभा चुनावों को खत्म हुए अब करीब 80 दिनों का समय हो गया है , लेकिन सत्तारूढ़ नीतीश कुमार सरकार और गठबंधन के अन्य दलों के बीच गतिरोध पैदा होने के चलते नीतीश कुमार कैबिनेट का विस्तार लंबे समय से टल रहा था । बहरहाल , आज दोपहर 12:30 बजे कैबिनेट का विस्तार होने वाला है । राजभवन में आज भाजपा के कई बड़े नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगा । इनमें शाहनवाज हुसैन समेत सुशांत सिंह राजपूत के भाई नीरज कुमार की भी कैबिनेट में जगह मिलने की संभावना है । 

बता दें कि बिहार में एनडीए की नीतीश कुमार सरकार क बने पौने तीन महीने से ज्यादा का समय हो गया है । हालांकि लंबे समय से गतिरोध के चलते कैबिनेट विस्तार लटका हुआ था । काफी बयानबाजी और नाराजगी का दौर चलने के बाद आज दोपहर कैबिनेट विस्‍तार होगा । राजभवन में राज्‍यपाल फागू चौहान दोपहर 12.30 बजे नए मंत्रियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। भाजपा और जदयू ने अपने 17 नए मंत्रियों की लिस्‍ट राज्‍यपाल को सौंप दी है। इसके बाद मंत्रियों की कुल संख्या 31 हो जाएगी।असल में भाजपा और जदयू ने कैबिनेट विस्तार के मुद्दे पर आखिरकार आम सहमति बनाते हुए मंगलवार को भाजपा के 9 तथा जेडीयू के 8 नए मंत्रियों के शपथ लेने की रणनीति बनाई और उसकी एक सूची राज्‍यपाल के पास भेजी जा चुकी है। 16 नवंबर तो जब नीतीश सरकार की शपथ हुई थी, तब 15 मंत्री मौजूद थे । आज की शपथ के बाद कुल मंत्रियों की संख्या 31 पहुंचेगी, क्योंकि एक मंत्री का इस्तीफा भी हुआ था । मंत्री बनने वालों में सुशांत सिंह राजपूत के भाई नीरज कुमार बबलू का भी नाम है । 

इस बीच राजद के प्रवक्ता मृत्‍युंजय तिवारी ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्‍तार दिखावा है। भाजपा नीतीश कुमार को नीचा दिखाने में कामयाब रही। कुछ भी हो जाए, बिहार में सरकार का गिरना व मध्‍याविधि चुनाव तय है। इससे इतर , मंत्रिमंडल में शपथ ग्रहण करने को लेकर पटना पहुंचे शाहनवाज हुसैन का भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्‍वागत किया। उन्‍होंने कहा कि बिहार का विकास उनकी प्राथमिकता है। वे नीतीश कुमार के साथ इमानदारी से प्रदेश के विकास में सहयोग देंगे । 

जानें नए मंत्रियों की संभावित लिस्ट 

लेसी सिंह - जेडीयू 

जमा खान - जेडीयू

जयंत राज- जेडीयू  

मदन सहनी- जेडीयू

श्रवण कुमार -जेडीयू

संजय झा -जेडीयू

सुनील कुमार — जेडीयू

सुमित सिंह — निर्दलीय

शाहनवाज हुसैन - भाजपा

नितिन नवीन, भाजपा 

नीरज कुमार बबलू - भाजपा

सम्राट चौधरी- भाजपा

सुभाष सिंह - भाजपा

आलोक रंजन झा- भाजपा

प्रमोद कुमार- भाजपा

जनक राम- भाजपा

जेडीयू के पास रहेंगे ये विभाग

1. गृह

2. सामान्य प्रशासन

3. निगरानी

4. निर्वाचन

5. ग्रामीण कार्य

6. संसदीय कार्य

7. ग्रामीण विकास

8. जल संसाधन

9. सूचना व जनसंपर्क

10. ऊर्जा


11. मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन

12. योजना एवं विकास

13. खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण

14. शिक्षा15. भवन निर्माण

16. समाज कल्याण

17. विज्ञान व प्रौद्योगिकी

18. अल्पसंख्यक कल्याण

19. परिवहन

बीजेपी के पास रहेंगे ये विभाग

1. वित्त

2. वाणिज्य कर

3. पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन

4. सूचना प्रौद्योगिकी

5. आपदा प्रबंधन

6. नगर विकास व आवास

7. पंचायती राज

8. स्वास्थ्य

9. पथ निर्माण

10. कला संस्कृति एवं आवास

11. कृषि

12, सहकारिता

13, गन्ना उद्योग

14 उद्योग

15. पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण

16. राजस्व एवं भूमि सुधार

17. विधि

18. पर्यटन

19. श्रम संसाधन

20. खान  व भूतत्व

21. पर्यटन

   

Todays Beets: