Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दिल्ली के 5 बाजारों का होगा री – डेवलेपमेंट , केजरीवाल ने किया ऐलान , जानें किन बाजारों की बदलेगी सूरत

अंग्वाल संवाददाता
दिल्ली के 5 बाजारों का होगा री – डेवलेपमेंट , केजरीवाल ने किया ऐलान , जानें किन बाजारों की बदलेगी सूरत

नई दिल्ली । आम आमदी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को मीडिया के सामने आकर दिल्ली के पांच बाजारों का री – डेवलेपमेंट करने का ऐलान किया । उन्होंने कहा कि लंबे समय से हमारा इस योजना पर काम चल रहा था , जिसके तहत हमने एक कमेटी बनाकर पूरी योजना बनाई । हमारी सरकार के आज के ऐलान से दिल्ली के कई बाजार जो हमारे लिए शान रहे हैं , अब पूरी दुनिया के लिए एक बड़ा सेंटर प्वाइंट बनेंगे । इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि जिसका दिल्ली की कई मार्केट एसोसिएशन भी इंतजार कर रही थी , वह इंतजार खत्म हुआ । हम दिल्ली में पहले चरण के तहत कमला नगर मार्केट , खारी बावली , लाजपत नगर , सरोजनी नगर और कीर्ति नगर मार्केट चुने गए हैं , जिनका विश्वस्तरीय जीर्णोंद्धार और सौंदर्यीकरण होगा ।  

केजरीवाल ने इस दौरान कहा - हमारे दिल्ली के कई बाजार ऐसे हैं जो बहुत प्रसिद्ध हैं । इनकी अपनी पहचान है अपनी कहानी है । दिल्ली में लगभग 3.5 लाख दुकानें हैं और इन बाजारों 7-8 लाख लोग काम करते हैं । अब दिल्ली के बाजारों को री- डेवलेप किया जाएगा । इन इलाकों की सड़कें सीवर , पानी की व्यवस्था है , जिसे अब बदलना होगा । इनकी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए हम नई योजना लाए थे, जिसपर अब काम अंतिम चरण में है ।

इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली के इन पांच बाजारों को विश्वस्तरीय बनाया जाएगा । हालांकि ऐसा नहीं है कि सिर्फ इन बाजारों पर काम होगा , पहले चरण में इन बाजारों पर काम होगा । बाद में दूसरे बाजारों को भी विश्वस्तरीय बनाया जाएगा । 

इस दौरान केजरीवाल बोले - किस मार्केट को कैसे बनाया जाएगा , इसके लिए भी देश के सबसे बेहतरीन डिजाइनर और आर्किटेक्ट्स एक डिजानइ कॉम्पटिशन में हिस्सा लेंगे , 6 हफ्ते के भीतर इस कॉम्पटिशन को लॉंच किया जाएगा । इस प्रतियोगिता से मिलने वाले बेस्ट डिजाइनर के आधार पर काम होगा। अब हम दिल्ली की आन बान शान को दुनिया की आन बान शान बनाएंगे । इससे उम्मीद है कि रोजगार भी बढ़ेगा  , जो एक बड़ी समस्या है ।  

 

Todays Beets: