नई दिल्ली । कोरोना काल की तीसरी लहर का असर दिल्ली में कमजोर पड़ने पर अब राष्ट्रीय राजधानी में लगी पाबंधियां भी हटाने का क्रम तेज हो गया है । इसी क्रम में शुक्रवार को DDMA की एक बैठक हुई , जिसमें दिल्ली में लगी पाबंदियों पर से लोगों को कुछ राहत देते हुए छूट का ऐलान किया गया है । सरकार ने ऐलान किया है कि अब दिल्ली में स्कूल - कॉलेज - कोचिंग सेंटर और जिम भी खुल सकेंगे । हालांकि दिल्ली में स्कूल - कॉलेज चरणबद्ध तरीके से खुलेगें । इसके साथ ही दिल्ली में नाइट कर्फ्यू भी रात 10 बजे के बजाए अब 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लगेगा ।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि अब दिल्ली में जिम और स्कूल खुलेंगे । स्कूलों को खोलने के लिए एक चरणबद्ध तरीका अपनाया जाएगा ।9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल 7 फरवरी से खुल जाएंगे । वहीं नर्सरी से 8वीं तक के स्कूल 14 फरवरी से खुलेंगे , जबकि 9वीं से 12 तक के स्कूल 7 फरवरी से खुलेंगे । इस दौरान सभी टीचरों को वैक्सीन लगी होगी ।
विदित हो कि पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में कोरोना के मामले में काफी कमी आई है । एक समय 25 हजार मरीजों के प्रतिदिन आने के बाद अब यह आंकड़ा 2-3 हजार तक ही सीमित रह गया है । ऐसे में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की शुक्रवार को बैठक हुई , जिसमें फैसला लिया गया कि दिल्ली में लगी कुछ और पाबंदियों में छूट दी जाए ।