Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

'आप' ने जारी किया घोषणापत्र, दिल्ली में 24 घंटे वाले बाजार बनेंगे , सफाईकर्मियों की मौत पर 1 करोड़ का मुआवजा

अंग्वाल न्यूज डेस्क

नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनवों के मद्देनजर अपनी पार्टी का घोषणापत्र जारी किया । इस दौरान मनीष सिसोदिया समेत अन्य पार्टी के नेता मौजूद रहे । पार्टी का घोषणापत्र जारी करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि जब देश में अच्छा इलाज, सुरक्षा, हर किसी को पानी, खाना मिल पाएगा तो ही देश आगे बढ़ेगा । इस दौरान सिसोदिया ने दिल्ली को 24 घंटे बिजली पानी देने का वादा किया । उन्होंने कहा कि अब दिल्ली के स्कूलों में देशभक्ति पाठ्यक्रम रखा जाएगा , जिसमें उन्हें सिखाया जाएगा कि आखिर कैसे देश के जवानों के साथ ही लोगों से प्यार किया जाए और कैसे अपने देश से प्यार किया जाए। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए उन्हें मातृभाषा के साथ अंग्रेजी का भी बेहतर ज्ञान होना चाहिए । ऐसे बच्चों के लिए हमारी सरकार अंडर ग्रेजुएट या ग्रेजुटए  बच्चों के लिए अंग्रेजी स्पीकिंग के साथ ही पर्सेनेलिटी डवलपमेंट का कोर्स करवाया जाएगा । इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली में 24 घंटे के बाजार खोले जाएंगे , जिससे दिल्ली को बेहतर मेहमान नवाज बनाया जा सके । 

अपनी पार्टी का घोषणा पत्र जारी करते हुए मनीष सिसोदिया ने किया ये ऐलान....

- प्रदूषण के स्तर को तीन गुना तक कम करने में सफल रहे , आगे भी इसका ध्यान रखा जाएगा

-दिल्ली में सफाई को ध्यान में रखते हुए , नए सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगा , शहर को साफ करने में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले सफाइकर्मचारियों की अगर अपने काम के दौरान मौत हो जाती है तो उन्हें 1 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी ।

- सिसोदिया ने कहा - कच्ची कॉलोनियों को पक्की करने के लिए रणनीति बनाई जाएगी , दुकानों को सील करने की प्रक्रिया को रोका जाएगा , जिन दुकानों को सील कर दिया गया है उन्हें दोबारा खुलवाने की कोशिश की जाएगी ।

- दिल्ली के सर्किल रेट की समीक्षा की जाएगा , वहीं वैट के पुराने मामलों का भी निपटारा छूट देकर किया जाएगा।

- दिल्ली की पढ़ी लिखी महिलाएं , जो किसी कारणवश नौकरी पर नहीं जा पाती , उन्हें उनके घर के करीब ही कुछ प्रशिक्षण दिया जाएगा , जिससे वह अपने घर में रहकर भी कुछ काम कर सकें और अपनी आर्थिक स्थिति के साथ देश के विकास में योगदान दे सकें।


- यमुना रिवर साइट का विकास किया जाएगा।

- दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलवाने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाएंगे । 

-दिल्ली में 2 करोड़ से ज्यादा पेड़ लगाए जाएंगे

- दिल्ली को 21 सदी का आधुनिक शहर बनाना है , जिस पर देश और दिल्ली के लोगों को गर्व है । ऐसी ही दिल्ली के लिए यह घोषणापत्र बनाया गया है , जिसमें दिल्लीके 2 करोड़ लोगों के साथ ही केंद्र सरकार की भागीदारी जरूरी है ।

- आप ने अपने घोषणापत्र में महिलाओं , युवाओं , व्यापारियों , ठेके पर काम करने वाले कर्मचारियों , 84 के दंगा पीड़ितों की बात है । 

- इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि लंबे समय से सफाई कर्मचारियों की जो मांग थी , हम उसे पूरा कर रहे हैं । 

    

Todays Beets: