Tuesday, April 16, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

Delhi assembly election - भाजपा आलाकमान ने बनाई 'मिनी जनसभा' की रणनीति , करेगी 5000 जनसभाएं

अंग्वाल संवाददाता
Delhi assembly election - भाजपा आलाकमान ने बनाई

नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अपने 57 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने के साथ ही अब अपनी रणनीति को जमीन पर उतारने के लिए भी कमर कस ली है । दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर अपने विरोधियों के खिलाफ चक्रव्यूह रचने के लिए भाजपा ने दिल्ली में करीब पांच हजार जनसभाएं करने की योजना बनाई है । इसके साथ ही अपने स्टॉर प्रचारकों के नाम का ऐलान करने के साथ ही भाजपा ने अपने सुपर स्टार प्रचारक पीएम नरेंद्र मोदी की भी एक दर्जन से ज्यादा चुनावी सभाएं आयोजित करने की रणनीति बनाई है । इसके साथ ही दिल्ली की जनता को भाजपा की नीतियों से अवगत करवाने और चुनाव प्रचार में उतारने के लिए 100 बड़े नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों को जिम्मेदारी दी गई है । भाजपा की रणनीति की खास बात इस बार यह नजर आएगा कि भाजपा नेता बड़ी रैलियों की जगह मात्र 200-250 लोगों की छोटी छोटी जनसभाएं करेंगे , ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक व्यक्तिगत रूप से मिलकर उनतक अपनी पहुंचा पाएं । 

निर्भया की मां ने PM Modi से की भावुक अपील , कहा- बच्ची की मौत के साथ मजाक न होने दें

22 सालों का वनवास खत्म होगा!

दिल्ली की सत्ता पर पिछले 22 सालों से दूर रहने वाली भाजपा को इस बार सीधी चुनौती सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी से मिलने जा रही है । इस सयम सत्तारूढ़ आप के 67 विधायक हैं । एक बार फिर से आम आदमी पार्टी अपना पूरा दम लगा चुकी है लेकिन आम आदमी पार्टी की टीम अब उतनी मजबूत नहीं है जितना पिछले विधानसभा चुनावों में थी । पार्टी के कई नेता अब दूसरे दलों का दामन थाम चुके हैं । ऐसे में भाजपा ने उम्मीद जताई है कि जहां कांग्रेस अपना अस्तित्व खोजने के लिए चुनावी मैदान में उतरेगी , वहीं आप के अंदर के गतिरोध का फायदा भाजपा उठा सकती है । 

ये भी पढ़ें - Delhi assembly election 2020 – टिकट बंटवारे को लेकर भाजपा कार्यकर्ता हुए बागी , नड्डा के घर प्रदर्शन

5000 जनसभाओं से लोगों तक पहुंच


भाजपा ने दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने के लिए जो रणनीति बनाई है , उसके तहत पार्टी के छोटे बड़े नेता दिल्ली में करीब पांच हजार जनसभाएं करेंगे । इतना ही नहीं इस दौरान पीएम मोदी भी खुद 10-12 जनसभा करेंगे । भाजपा दिल्ली में केजरीवाल के सामने अपना कोई प्रदे्श स्तर का नेता नहीं बल्कि पीएम मोदी को चेहरा बनाकर मैदान में उतरना चाह रही है ।

भाजपा आलाकमान का सख्त निर्देश

इस दौरान पार्टी आलाकमान ने भाजपा के छोटे-बड़े नेताओं को निर्देश दिए हैं कि वह इस बार बड़ी बड़ी जनसभाएं न करें , बल्कि पार्टी नेता छोटी छोटी जनसभाएं करें । ऐसा करने के पीछे पार्टी की मंशा है कि उनके नेता ज्यादा से ज्यादा लोगों से मिल सकें । 

नड्डा खुद करेंगे बूथ - मंडल कार्यकर्ताओं से संवाद

खबरों के अनुसार , भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली की सभी 70 विधानसभा के बूथ और मंडल कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद करेंगे । जेपी नड्डा अबतक 17 विधानसभा में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर चुके हैं ।  

Todays Beets: