Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर दोपहिया वाहन चलाने सावधान! , नियम का उल्लंघन करने पर कटेगा 20 हजार रुपये का चालान

अंग्वाल न्यूज डेस्क
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर दोपहिया वाहन चलाने सावधान! , नियम का उल्लंघन करने पर कटेगा 20 हजार रुपये का चालान

न्यूज डेस्क । दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर दोपहिया वाहन चलाने वाले सावधान हो जाएं । असल में गाजियाबाद पुलिस ने इस एक्सप्रेस वे पर दोपहिया वाहन चलाने वालों को चेतावनी दी है कि अगर वह इस मार्ग पर अपने दोपहिया वाहन चलाएंगे तो उन्हें 20 हजार रुपये का जुर्माना भरना होगा । पूर्व में पुलिस ने इस संबंध में कई तरह से लोगों को जागरूक किया था , बावजूद इसके लोगों के इस एक्सप्रेस वे पर दोपहिया वाहन लेकर चलने पर अब ऐसे वाहन चालकों के चालान काटे जा रहे हैं ।

इस संबंध में एक बार फिर से पुलिस ने मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील की है कि वह दिल्ली - मेरठ एक्सप्रेस वे पर दोपहिया वाहन लेकर न जाएं । पुलिस का कहना है सर्दियों के दिनों में  कोहरे के कारण हाईवे पर दुर्घटना का डर रहता है । यूं तो पहले भी लोगों को इस संबंध में जागरूक किया गया था, लेकिन अब चालान काटना शुरू कर दिया है । पुलिस का कहना है कि पिछले 15 दिनों में  उन्होंने 2500 से ज्यादा दोपहिया वाहनों के चालान काटे हैं । आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी ।

पुलिस ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि हमने इस हाईवे के 8  एग्जिट पॉइंट पर यातायात पुलिस के कर्मी तैनात किए हैं , इन जगहों से जो भी दोपहिया वाहन सवाल निकलेगा , उसका चालान काटा जाएगा । बता दें कि इस एक्सप्रेस-वे पर केवल चौपहिया वाहनों को ही संचालन की इजाजत है । क्योंकि यह एक्सप्रेस-वे है और तेज रफ्तार में गाड़ियां चलती हैं और ऐसे में दोपहिया वाहनों के हादसे का शिकार होने का खतरा अधिक रहता है ।


पुलिस के आला अफसरों का इस संबंध में कहना है कि हम लोगों को जागरूक करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं । इस समय ट्रैफिक पुलिस आरडब्लूए की मदद से हाईवे पर बने कॉलेजों और सोसाइटीज में भी लोगों को जागरूक कर रही है । पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि लोग अपने रिश्तेदारों से भी कहें कि वह मेरठ एक्सप्रेस हाईवे पर दोपहिया वाहन लेकर ना चलें ।

 

Todays Beets: