Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पोती ने दोस्त के साथ मिलकर दादा के खाते से की 11.80 लाख रुपये की अवैध निकासी , दोनों गिरफ्तार

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पोती ने दोस्त के साथ मिलकर दादा के खाते से की 11.80 लाख रुपये की अवैध निकासी , दोनों गिरफ्तार

धनबाद । रिश्तों को तार - तार करने वाली एक घटना इन दिनों झारखंड के धनबाद शहर में सुर्खियां बंटोर रही है । शहर में एक युवती ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपने बीसीसीएल से सेवानिवृत्त दादा को करीब 12 लाख रुपये का चूना लगाया , हालांकि बाद में साइबर सेल की पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर लिया है । उसके पास से पुलिस ने साढ़े आठ लाख रुपये भी वसूल कर लिए हैं । अब पुलिस इस युवती और उसके दोस्त को जेल भेजने की तैयारी में है ।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार , धनबाद के भूली निवासी राकेश कुमार ने अपने माता-पिता के खाते से अवैध निकासी की शिकायत धनबाद साइबर थाने में दर्ज कराई । इस शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो कुछ चौंकाने वाली जानकारी हाथ लगी । पुलिस को मिली शिकायत के आधार पर 10 अगस्त से 7 सितंबर के बीच राकेश कुमार के माता पिता के ज्वाइंट खाते से 11.80 लाख की अवैध निकासी हुई थी । 

इसके बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू की । जिन जिन एटीएम से पैसे की निकासी हुई थी, उनकी सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई । सीसीटीवी फुटेज में चेहरा साफ नहीं नहीं होने के कारण कॉल सीडीआर खंगाला गया। पुलिस को इस मामले में परिजनों पर भी शक था। कॉल सीडीआर में रुपयों की निकासी के समय दादा की पोती के मोबाइल की लोकेशन धनबाद में ही मिली। निकासी के समय जिस नंबर पर अधिक बात हुई थी, उसे खंगाला गया तो वह उसके दोस्त इरशाद का निकला ।


इस पर पुलिस ने इरशाद को दबोचा तो उसने सच कबूल किया । उसने बताया कि युवती ने उसे एटीएम कार्ड और पिनकोड के बारे में जानकारी देकर पैसा निकालने को कहा था। असल में युवती कोलकाता में एयर हॉस्टेस की पढ़ाई करती थी। उसने ही भूली बाइपास रोड  सिटी कॉलॉनी में रहने वाले प्रेमी इरशाद अंसारी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने कोलकाता स्थित युवती के फ्लैट से 8.50 लाख रुपए बरामद कर लिए हैं।

सामने आया कि युवती के दादा के निशक्त होने के कारण दादी उसे ही एटीएम कार्ड देकर पैसा निकलवाने भेजती थी। दादा बीसीसीएल से रिटायर हैं। इरशाद के साथ शादी कर लेने के बाद दोनों भविष्य की चिंता सताने लगी। युवती ने दादा के एकाउंट से रुपए उड़ाने का प्लान बनाया। उसने दादा का एटीएम कार्ड और पिनकोड इरशाद को देकर रुपयों की निकासी करवाने लगी थी ।

सामने आया है कि इरशाद कोलकाता में ठेकेदारी करता था। पूछताछ में युवती और इरशाद ने बताया कि एकाउंट से पैसा निकालने के बाद दोनों घूमने के लिए दिल्ली, जयपुर और अजमेर गए थे। इस सबमें उन्होंने करीब 3.50 लाख रुपये खर्च कर दिए हैं। 

 

Todays Beets: