Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने दिया अचानक इस्तीफा , अमित शाह पहुंचे गृहराज्य , कल लगेगी नए नाम पर मुहर

अंग्वाल न्यूज डेस्क
गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने दिया अचानक इस्तीफा , अमित शाह पहुंचे गृहराज्य , कल लगेगी नए नाम पर मुहर

अहमदाबाद । Vijay Rupani Resignation , गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने शनिवार को अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया । उनके इस्तीफे से गुजरात में सियासी हलचल तेज़ हो गई है । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मौजूदा थोड़ी देर में गुजरात पहुंच रहे हैं , कल होने वाली विधायक दल की बैठक में उनकी मौजूदगी में नए नाम पर मुहर लगाई जाएगी । वहीं केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया और राज्य के डिप्टी सीएम नितिन पटेल भी गांधी नगर में पार्टी कार्यालय पर पहुंच गए हैं । इस दौरान भाजपा नेताओं के बीच बैठकों का दौर शुरू हो गया है । 

बताते चलें कि विजय रुपाणी (Vijay Rupani) ने शनिवार को गुजरात के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है । वह राज्यपाल भवन पहुंचे और गवर्नर को अपना इस्तीफा सौंप दिया । बाद में एक पत्रकार वार्ता में रुपाणी ने कहा कि संगठन और विचारधारा आधारित दल होने के नाते भाजपा में समय के साथ-साथ कार्यकर्ताओं के दायित्व बदलते रहते हैं । 

रुपाणी ने इस दौरान कहा कि अब पार्टी उन्हें जो भी दायित्व देगी, उसका वे पूरी ऊर्जा के साथ निर्वहन करेंगे । रुपाणी (Vijay Rupani) ने कहा, 'हमारी सरकार ने पारदर्शिता, विकासशीलता और संवेदनशीलता के साथ कार्य किया है । 


बहरहाल , इस घटनाक्रम के बाद अब कल यानी रविवार को भाजपा विधायक दल की बैठक बुलाई गई है , जिसमें नए नाम पर मुहर लगेगी । चर्चाओं के मुताबिक इस रेस में डिप्टी सीएम नितिन पटेल, पुरुषोत्तम रुपाला, सी आर पटेल और मनसुख मांडविया के नाम आगे चल रहे हैं ।  इसके अलावा कोई नया नाम भी अचानक सामने आ सकता है । 

उधर ,  इस्तीफे को लेकर कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने कहा कि गुजरात में सीएम का चेहरा बदलकर लोगों के गुस्से को शांत करने का प्रयास है ये, जैसे उत्तराखंड में किया है । अचानक इस्तीफा देने के सवाल पर हार्दिक पटेल ने कहा, "चुनाव का एक साल बचा है और ऐसे समय में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ गुजरात में जो एंटी इनकंबेंसी है । किस तरह से कोरोना के माहौल में लोग परेशान हुए हैं । नौजवान बेरोज़गार हुए हैं । किसान आत्महत्या कर रहा है और आंदोलन कर रहा है । इस माहौल में कहीं न कहीं गुजरात में सीएम का चेहरा बदलकर लोगों के गुस्से को शांत करने का ये प्रयास है, जैसे उत्तराखंड में किया है। 

हार्दिक पटेल ने कहा, "लोगों का गुस्सा सीएम पर होता है, क्योंकि सीएम ने काम नहीं किया, उनके नेताओं ने काम नहीं किया, उनके अधिकारियों ने काम नहीं किया . तो जानबूझकर सीएम बदलकर जो नया व्यक्ति आएगा , भाजपा यह दिखाएगी कि देखिए नया व्यक्ति है , ये आपका अच्छा काम करेगा । यह लोगों के गुस्से को दबाने का काम है ।

Todays Beets: