Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

जम्मू कश्मीर - राज्य में अब शेख अब्दुल्ला की जयंती और शहीद दिवस पर नहीं होगी छुट्टी , विलय दिवस के दिन होगा सार्वजनिक अवकाश

अंग्वाल न्यूज डेस्क
जम्मू कश्मीर - राज्य में अब शेख अब्दुल्ला की जयंती और शहीद दिवस पर नहीं होगी छुट्टी , विलय दिवस के दिन होगा सार्वजनिक अवकाश

जम्मू । केंद्र की मोदी सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद अब सरकार ने राज्य को लेकर कुछ और फैसले लेने भी शुरू कर दिए हैं । इसी क्रम में जम्मू कश्मीर प्रशासन ने अगले साल के लिए घोषित सरकारी अवकाश (Holiday) की एक सूची जारी ही है । इसी सूची की खास बात यह है कि वर्ष 2020 में इस वर्ष (2019) के मुकाबले एक छुट्टी कम है । प्रशासन ने जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और कद्दावर नेता शेख अब्दुल्ला (Sheikh Abdullah) की जयंती और शहीद दिवस की छुट्टी को खत्म कर दिया है । 

प्रशासन की ओर से जारी एक आदेश के अनुसार , अब राज्य में 2 सरकारी छुट्टियों - 13 जुलाई को मनाया जाने वाला शहीद दिवस और 5 दिसंबर को मनाई जाने वाली शेख अब्दुल्ला की जयंती को 2020 के लिए जारी छुट्टियों की सूची में से बाहर कर दिया गया है । इसकी जगह सूची में 26 अक्टूबर को जगह दी गई है , जिसे राज्य के 'विलय दिवस' के तौर पर मनाया जाता है । 26 अक्टूबर 1947 को महाराजा हरी सिंह ने भारत के साथ विलय पत्र पर हस्ताक्षर किए थे । 


वहीं शेख अब्दुल्ला की जयंती के साथ शहीद दिवस को राज्य की छुट्टियों की सूची से बाहर कर दिया गया है । जम्मू कश्मीर में हर साल 13 जुलाई को शहीद दिवस मनाया जाता रहा है ।  यह दिन 1931 में शहीद हुए लोगों की याद में मनाया जाता है , जिन्हें डोगरा शासक महाराजा हरि सिंह के सिपाहियों द्वारा प्रदर्शन करने के दौरान फायरिंग में मार गिराया गया था । 

सामान्य प्रशासन विभाग के उपसचिव जी एल शर्मा की ओर से शुक्रवार देर रात जारी सूची के मुताबिक 2020 में जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में 27 सरकारी छुट्टियां मनाई जाएंगी जो 2019 की तुलना में एक कम हैं । 2019 में 28 सरकारी छुट्टियां घोषित की गईं थी । हालांकि, इन छुट्टियों की सूची में 26 अक्टूबर को मनाए जाने वाले ‘विलय दिवस’ को अगले साल की छुट्टी के तौर पर शामिल किया गया है. इनके अलावा 46 और छुट्टियां हैं, जिनमें कश्मीर क्षेत्र की चार, जम्मू की तीन प्रांतीय छुट्टियां, आठ स्थानीय छुट्टियां और चार ऐच्छिक अवकाश हैं । 

Todays Beets: