Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

''राज ठाकरे के बाल को भी धक्का लगा तो पूरा महाराष्ट्र हिला देंगे , हमने सदियों अजान सुनी , अब तुम हनुमान चालीसा सुनो'' 

अंग्वाल न्यूज डेस्क

मुंबई । महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद को लेकर जारी सियासत अब गहराती जा रही है । जहां सीएम उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान करने पर राणा दंपत्ति को जेल की हवा खानी पड़ी , वहीं महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने अब इस मुद्दे पर ताल ठोक दी है । उन्होंने अपने ही चचेरे भाई उद्धव ठाकरे को संदेश देते हुए मस्जिदों पर लाउडस्पीकर मामले को लेकर बाला साहेब ठाकरे का एक भाषण ट्वीट किया । इसके बाद से राज ठाकरे के अब कोई भी विवादित भाषण देने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की बात कही जा रही है , जिसपर मनसे कार्यकर्ता अब भड़के नजर आ रहे हैं । मनसे कार्यकर्ताओं ने इस दौरान कहा कि अब राज ठाकरे के बाल को भी धक्का लगा तो हम पूरा महाराष्ट्र हिला देंगे । उन्होंने कहा कि जब हम कई सदियों से अजान सुनते आ रहे हैं तो अब इन लोगों को हमारी हनुमान चालीसा सुननी चाहिए । इसमें भी कई संदेश दिए गए हैं । हालांकि बुधवार को मुंबई के कई इलाकों में लाउडस्पीकर से अजान नहीं हुई । 

विदित हो कि महाराष्ट्र में मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर को हटाने के लिए मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे सरकार को चेतावनी देते हुए 4 मई तक का समय दिया था । उन्होंने कहा था कि अगर ईद के बाद मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं उतरे तो हम मस्जिदों के सामने दोगुनी आवाज में हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे । इस स्थिति को टकराव की स्थिति करते हुए उद्धव सरकार ने इस बयान की निंदा की थी । 

हालांकि बाद में मुंबई की मेयर ने अपना एक बयान जारी करते हुए कहा कि सरकार मस्जिदों और मंदिरों पर लगे लाउडस्पीकरों को उतारने की कार्रवाई करेगी । हालांकि इस बीच अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने की चेतावनी देने पर गिरफ्तार किए जाने के मामले में तूल पकड़ लिया । 


खुद राज ठाकरे ने औरंगाबाद में एक रैली करते हुए ठाकरे सरकार को चेतावनी दी थी कि वह तुष्टीकरण की राजनीति पर उतर आए हैं । हालांकि 4 मई के बाद अगर मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं उतरे तो मस्जिदों के बाद दोगुनी आवाज में हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा । 

इस ऐलान के बाद आज बुधवार को कई जगहों पर हिंदू संगठनों और मनसे के कार्यकर्ताओँ ने अजान की अवाज आने पर हनुमान चालीसा का पाठ तेज आवाज में चलाया । इस पूरे मामले में अब राज ठाकरे पर शिकंजा कसे जाने की बातें सामने आ रही हैं । प्रशासन को आदेश दिए गए हैं कि अगर राज ठाकरे विवादित बयान देते पाए गए तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए । 

उद्धव सरकार के ऐसे बयानों के बाद अब मनसे कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध प्रदर्शन का बिगुल बजाना शुरू कर दिया है । एक मस्जिद के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे कुछ मनसे कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर राज ठाकरे के बाल को भी धक्का लगा तो हम पूरे महाराष्ट्र को हिला देंगे । वह बोले कई सदियों से मस्जिदों से अजान ही आवाजें हिंदू धर्म के लोग सुनते आ रहे हैं , अब इन लोगों को भी हनुमान चालीसा सुनना चाहिए । 

 

Todays Beets: