Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

PM MODI ने गोहाना रैली में कांग्रेस पर छोड़े 'तीखे तीर' , कहा- कांग्रेस को न एकता की चिंता , न संविधान की 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
PM MODI ने गोहाना रैली में कांग्रेस पर छोड़े

गोहाना । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को हरियाणा के गोहाना में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस को जमकर आड़े हाथों लिया । इस दौरान पीएम ने जम्मू-कश्मीर, पाकिस्तान, किसान, जवान के मसले पर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या देशहित में हमें फैसला नहीं लेना चाहिए । हरियाणा की भावना को कांग्रेस और उसके दल समझ नहीं पा रहे हैं । 5 अगस्त को क्या हुआ था, जिसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता था । हमारी सरकार ने जम्मू-कश्मीर में भारत के संविधान को लागू किया, 70 साल से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के विकास में जो रुकावट थी उसे हमने 5 अगस्त को हटा दिया । PM मोदी ने कहा कि कांग्रेस जितना झूठ फैलाना चाहती है फैला ले, लेकिन जबतक जनता उनके साथ है कुछ नहीं हो सकता है । मोदी को भला-बुरा कहो, लेकिन मां भारती को कुछ मत कहो ।

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कांग्रेस को ना तो भारत की एकता की चिंता है, ना ही संविधान की चिंता है । जिनको मां भारती की चिंता नहीं है, उनकी चिंता हरियाणा कर सकता है क्या? वह बोले - कांग्रेस ऐसा क्यों बोलती है कि पाकिस्तान के लोगों को अच्छा लगता है, कुछ ऐसा बोले कि हिंदुस्तान के लोगों को अच्छा लगता है । कांग्रेस के बयानों को पकड़ आज पाकिस्तान दुनिया में अपना केस मजबूत कर रहा है ।  पाकिस्तान के साथ कांग्रेस की पता नहीं कौन-सी केमेस्ट्री चल रही है? इस चुनाव में आपको इसका जवाब ढूंढना ही होगा ।


पीएम ने कहा कि जबसे हमने ये फैसला लिया है, तभी से कांग्रेस और उसके साथियों के पेट में दर्द हो रहा है और कोई दवा काम नहीं कर रही है । कांग्रेस के पेट में दर्द उसकी लाइलाज बीमारी बन गया है, हम स्वच्छ भारत की बात करते हैं तो कांग्रेस के पेट में मरोड़ होती है, सर्जिकल स्ट्राइक, बालाकोट का नाम लेते ही कांग्रेस छटपटाने लगती है । देश को पता है कि कांग्रेस को दर्द क्यों होता है, कांग्रेस के नेताओं के बयान पाकिस्तान के काम आ रहे हैं । 

इससे इतर उन्होंने जनसभा में लोगों से कहा कि  लोकसभा चुनाव में मैं आपका आशीर्वाद लेने नहीं आ पाया था, लेकिन भाजपा को पूरी सीटें दीं ,  जिनको भ्रम था कि वो पूरे क्षेत्र के मालिक हैं, उनका भ्रम जनता ने तोड़ दिया । उन्होंने कहा - सार्वजनिक जीवन में जीने वालों के लिए हरियाणा की जनता ने बहुत बड़ा सबक सिखाया है । अखाड़ा चाहे कुश्ती का हो या फिर सीमा पर खड़े होने का हो, हरियाणा का नौजवान हमेशा तैयार रहता है । 

Todays Beets: