Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

फर्राटा भरने की चाहत में साइकिल से गिरे तेजप्रताप यादव , सोशल मीडिया पर लोग बोले- पिता से बड़ा ड्रामेबाज

अंग्वाल न्यूज डेस्क
फर्राटा भरने की चाहत में साइकिल से गिरे तेजप्रताप यादव , सोशल मीडिया पर लोग बोले- पिता से बड़ा ड्रामेबाज

पटना । अपने नित नए ड्रामों से सुर्खियों में रहने वाले बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू यादव के बेटे तेजप्रताप यादव एक बार फिर खबरों में हैं। असल में गुरुवार सुबह पटना में एक साइकिल रेली के दौरान उत्साहित नजर आ रहे तेजप्रताप अपनी साइकिल का संतुलन नहीं बना पाएं और बीच सड़क पर गिर गए। हालांकि इस दौरन उन्हें कोई चोट नहीं आई, मामूली खरोचों को नजरअंदाज करते हुए वह उठे और एक बार फिर अपनी साइकिल से फर्राटा भरते दिखे। हालांकि इस दौरान के कुछ फोटो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें उन्हें बिहार का नया ड्रामेबाज कहा जा रहा है। 

 

 

बता दें कि गुरुवार सुबह राजद नेता तेजप्रताप यादव अपने काफिले के साथ एक साइकिल रैली में पहुंचे थे। इस दौरान वह तेजी से साइकिल चला रहे थे। साइकिल चलाने के दौरान वह अपने साथियों के साथ भी बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान एकाएक उन्होंने अपनी साइकिल का संतुलन खो दिया और जमीन पर गिर पड़े।

उनकी सुरक्षा में लगे लोग उन्हें उठाने के लिए आगे बढ़े लेकिन कुछ देर जमीन पर ही बैठकर अपने हाथ साफ करने के बाद तेजप्रताप खुद ही खड़े हो गए। उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई थी। 


 

इसके बाद एक बार फिर से तेजप्रताप ने अपनी गिरी साइकिल को उठाया और तेज-तेज पैंडल मारते हुए आगे बढ़ने लगे। बाद में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, 'पेट्रोल-डीजल के दाम महंगे हो गये हैं, इसलिए अब साइकिल चलाना ही अच्छा है. इससे स्वास्थ्य भी सही रहता है।

यह पहला मौका नहीं है कि तेज प्रताप सुर्खियों में बने रहने के लिए कुछ अलग करने की कोशिश कर रहे हैं। इससे कुछ समय पहले ही वह एक हैंडपंप पर नाहने बैठ गए थे। इसका वीडियो इस कदर वायरल हुआ कि लोगों ने उन्हें ड्रामेबाजी में लालू प्रसाद का भी गुरू कह डाला था।

इससे पहले वह कृष्णावतार में सामने आए थे, जिसमें वह बांसुरी बजाते दिखे थे।

Todays Beets: