Thursday, April 18, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

यूपी बोर्ड के 10वीं -12वीं के नतीजे घोषित , दसवीं में 83.31 फीसदी छात्र तो 12वीं में 74.63 फीसदी छात्र पास , यहां देखें नजीते

अंग्वाल न्यूज डेस्क
यूपी बोर्ड के 10वीं -12वीं के नतीजे घोषित , दसवीं में 83.31 फीसदी छात्र तो 12वीं में 74.63 फीसदी छात्र पास , यहां देखें नजीते

लखनऊ । कोरोना काल के बीच यूपी बोर्ड ने शनिवार को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है । 10वीं में 83.31 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं, जिसमें रेगुलर 83.44 फीसदी और प्राइवेट- 65.03 फीसदी बच्चे उत्तीर्ण हुए । वहीं 12वीं की परीक्षा में 74.63 फीसदी बच्चे पास हुए हैं । इनमें जहां 68. 88 फीसदी छात्र पास हुए हैं तो वहीं 81.96  छात्राएं पास हुए हैं । यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी करने के लिए डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा अधिकारियों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की।  उन्होंने  कहा कि इस बार यूपी बोर्ड का रिजल्ट पिछली बार से बेहतर रहा है.दिनेश शर्मा ने कहा कि नकलविहीन परीक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए । उन्होंने कहा कि तकनीक का पूरा इस्तेमाल किया गया है ।

विदित हो कि  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए यूपी बोर्ड 2020 की हाईस्कूल (10th) और  इंटरमीडिएट (12th) की परीक्षा के नतीजे घोषित कर रहा है । यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं. बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर जाकर आप अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। 

जानकारी के अनुसार , हाईस्कूल की परीक्षा में 30 लाख 2 हजार 290 संस्थागत, 22 हजार 190 व्यक्तिगत, 30 लाख 24 हजार 480 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। इनमें 27 लाख 53 हजार 185 संस्थागत, 19 हजार 471 व्यक्तिगत कुल 27 लाख 72 हजार 656 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए । 22 लाख 97 हजार 140 संस्थागत तथा 12 हजार 662 व्यक्तिगत कुल 23 लाख 9 हजार 802 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं ।

UP Board 10वीं, 12 वीं का रिजल्ट SMS से करें चेकUPMSP बोर्ड ने छात्रों को SMS के माध्यम से UP Board 10th, 12th Result 2020 की चेक करने की सुविधा दी है ।

SMS - UP10ROLLNUMBER लिखकर 56263 नंबर पर भेजें.

SMS - UP12ROLLNUMBER लिखकर 56263 पर भेजें..

UP Board 10th 12th Result: इन वेबसाइट्स पर देख सकते हैं रिजल्ट

www.upmsp.nic.in

 www.upresults.nic.in


 www.upmsp.edu.in

www.upmspresults.up.nic.in

कैसे चेक करें UP Board 10th 12th Result?> सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाना होगा.

- इसके बाद आपको अपने क्लास का चयन कर उसके रिजल्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

- 10वीं या 12वीं के रिजल्ट ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अपना रोल नंबर डालना होगा.

- इसके बाद क्लिक करते ही आपको अपना रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा.

- छात्र-छात्राएं चाहें तो रिजल्ट का प्रिंट ले सकते हैं.

UP Board Result 2020 or UPMSP Results 2020: छात्र दो टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर के जरिए यूपी बोर्ड 2020 से संबंधित जानकारी ले सकते हैं । हेल्पलाइन नंबर- 800-180-5310 और 1800-180-5312 हैं । इन नंबरों पर कॉल करके छात्र अपने सवालों के जवाब ले सकते हैं. इसके साथ ही स्ट्रेस होने पर भी इन टॉल फ्री नंबर्स की मदद ले सकते हैं । इन हेल्पलाइन नंबर पर बात करने का समय सुबह 8 से रात 8 बजे तक है ।

Todays Beets: