Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

यूपी पंचायत चुनाव नतीजे LIVE - कोविड प्रोटोकॉल की जमकर उड़ रही धज्जियां , देर रात से नतीजे आएंगे सामने

अंग्वाल न्यूज डेस्क
यूपी पंचायत चुनाव नतीजे LIVE - कोविड प्रोटोकॉल की जमकर उड़ रही धज्जियां , देर रात से नतीजे आएंगे सामने

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में गत दिनों हुए पंचायत चुनावों के बाद रविवार को मतगणना का काम शुरू हो गया है । चार चरणों में संपन्न हुए पंचायत चुनावों में प्रदेश के 826 ब्लॉकों में 824 मतगणना केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल के साथ मतों की गिनती शुरू हुई । ऐसी जानकारी मिली है कि पंचायत चुनाव के लिए मतगणना 36-72 घंटे तक चलेगी । उम्मीद के मुताबिक रविवार देर रात से नतीजे आने शुरू होंगे । मतगणना के लिए सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था किए गए हैं। लेकिन इस सबके बीच कई केंद्रों पर कोरोना प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ रही हैं। 

बता दें कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजों के साथ ही रविवार को यूपी के पंचायत चुनाव को लेकर भी मतगणना शुरू हो गई है। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर , 8 कंपनी सीआरपीएफ की, 2 कंपनी एसएसबी, 10 कंपनी केन्द्रीय सुरक्षा बल ओर 67 कंपनी पीएसी की तैनात की गई हैं। 

साथ ही सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन और राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के मुताबिक कोई भी प्रत्याशी जीत के बाद विजय जुलूस नहीं निकाल सकेगा। विजय जुलूस को रोकने की जिम्मेदारी स्थानीय पुलिस को होगी ।

इस दौरान राज्य के विभिन्न हिस्सों से खबरें आ रही है , जिनपर आप एक लाइन में नजर डाल सकते हैं ...

- लखनऊ के मतगणना केंद्रों पर चल लखनऊ मण्डलायुक्त रंजन कुमार ने औचक निरीक्षण किया । इस दौरान पर सरोजनी नगर के काउंटिंग सेंटर पर पहुंचे , जहां उन्होंने स्ट्रांग रूम से लेकर काउंटिंग सेंटर तक निरीक्षण किया । इस दौरान वह बोलीं - लखनऊ समेत तमाम जिलों में मतगणना शांतिपूर्वक तरीके से चल रही है । 

- हाथरस: मुरसान में मतगणना में आए चार ड्यूटी कर्मी पॉजिटिव निकले।  


- इटावा - यहां भी एक मतगणना कर्मी कोरोना संक्रमित पाया गया है । डॉ भीमराव अंबेडकर इंजीनियरिंग कॉलेज मतदान केंद्र डॉक्टरों की टीम ने जांच में उसे संक्रमित पाया। 

- भदोही - यहां मतगणना केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ की कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन नहीं हो रहा है । अधिकतर काउंटर सेंटरों पर जुटी भारी भीड़ नजर आ रही है । 

औरैया -  पंचायत चुनाव मतगणना स्थल पर पहुंचे डीएम और एसपी पहुंचे । इन लोगों ने सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करने वाले पर कार्यवाही के निर्देश दिए ।  यहां बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं । प्रयागराज - संगम नगरी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना शुरू. सभी 23 विकास खंडों में सुबह आठ बजे से शुरू हुई मतगणना । यमुनापार के चाका विकासखंड की मतगणना हेमवती नंदन बहुगुणा डिग्री कॉलेज में हो रही है । यहां  बैलट बाक्स खोलकर प्रथम चरण की मतगणना शुरू हो गई है । 

कानपुर - यहां के चौबेपुर में मतगणना के समय सोशल डिस्टेंसिंग पूरी तरह से फेल होती नजर आई है । कोविड नियमों की जमकर धज्जियां उड़ी हैं । यहां एक घंटे देरी से मतगणना की शुरुआत हो सकी है ।  इटावा - सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के गांव सैफई के ग्राम प्रधान चुनाव में नजरें रामफल बाल्मीकि पर हैं , जो मुलायम सिंह के करीबी है । 50 सालो से इस गांव में प्रधान पद के उम्मीदवार के लिए नहीं हुआ था मतदान ।  अयोध्या - यहां के मतगणना केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही हैं । प्रत्याशियों के एजेंट की इन केंद्रों पर भारी भीड़ है । मतगणना केंद्र के अंदर जाते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है ।  गुरु नानक डिग्री कॉलेज में बने मतगणना केंद्र पर काफी अव्यवस्था नजर आ रही है । 

 

Todays Beets: