Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

यूपी पुलिस ने कासगंज कांड में आरोपी के भाई को मुठभेड़ में ढेर किया , आरोपी के लिए दबिश जारी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
यूपी पुलिस ने कासगंज कांड में आरोपी के भाई को मुठभेड़ में ढेर किया , आरोपी के लिए दबिश जारी

लखनऊ । यूपी के कासगंज में एक बार फिर से दबंगों द्वारा पुलिस टीम पर हमला करने और जमकर पीटने की घटना सामने आई है , जिसमें जहां शऱाब माफियाओं ने न केवल पीट पीटकर एक सिपाही देवेंद्र की हत्या कर दी , बल्कि दारोगा अशोक की भी जमकर पिटाई की और उसकी वर्दी तक फाड दी । इस घटना के बाद पुलिस टीम ने पलटवार करते हुए मुख्य आरोपी मोती धीमर के भाई एलकार को मुठभेड़ मे ढेर कर दिया है । उसके ऊपर भी 4 मुकदमें चल रहे थे । वहीं योगी सरकार ने इस घटना में शहीद हुए पुलिसकर्मी के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है । वहीं मोती धीमर की धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही हैं । यूपी सरकार ने सभी आरोपियों को पर एनएसए लगाने के निर्देश दिए हैं ।  

विदित हो कि उत्तर प्रदेश के कासगंज में एक बार फिर पुलिस को बदमाशों ने अपना शिकार बनाया है । शराब माफियाओं ने बीते दिन कासगंज के नगला धीमर गांव में एक पुलिस टीम पर उस समय हमला कर दिया , जब दारोगा अशोक एक सिपाही देवेंद्र के साथ कासगंज के सिढ़पुरा क्षेत्र में नगला धीमर में अवैध शराब का कारोबार बंद करवाने के लिए गए थे । इस दौरान बदमाशों ने दोनों पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया और दोनों की जमकर पिटाई की । इस दौरान सिर पर गंभीर चोट लगने से जहां सिपाही की मौत हो गई , वहीं दरोगा को भी जमकर पीटा । 


काफी देर तक थाने नहीं लौटने पर जब पुलिस टीम ने दारोगा और सिपाही की खोज की तो दोनों सुनसान इलाके में पड़े मिले , जिसमें सिपाही मृत अवस्था में था , जबकि दारोगा बहुत बुरी तरह से घायल थे और बोल पाने की हालत में भी नहीं थे । बदमाशों ने उन्हें इतना मारा था कि उनके शरीर पर कई घाव थे । इतना ही नहीं बदमाशों ने उनके शरीर से वर्दी तक पूरी तरह फाड़ डाली थी । 

इस घटना के बाद पुलिस की टीम हमलावर बदमाशों की छानबीन में जुटी , इस दौरान पुलिस और आरोपी बदमाशों के बीच सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के नगला धीमर के निकट काली नदी के किनारे यह मुठभेड़ हुई । इस दौरान हुए एनकाउंटर में पुलिस वालों ने एक शख्स को मार गिराया , जबकि उसके साथी भाग गए । मारे गए शख्स की पहचान मोती धीमर के भाई एलकार के रूप में हुई । एलकार पर भी हत्या के 4 मामले दर्ज हैं ।  

Todays Beets: